Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इधर हमास ने छोड़े बंधक उधर इजरायल पहुंचे ट्रंप, मिला सर्वोच्च सम्मान; बड़ा सवाल- क्या पश्चिम एशिया में बरकरार रहेगी शांति?

इधर हमास ने छोड़े बंधक उधर इजरायल पहुंचे ट्रंप, मिला सर्वोच्च सम्मान; बड़ा सवाल- क्या पश्चिम एशिया में बरकरार रहेगी शांति?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल पहंचे हैं। ट्रंप ऐसे समय पर इजरायल पहुंचे हैं जब हमास ने 20 बंधकों को रिहा कर दिया है। भले ही इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि पश्चिम एशिया में शांति कब तक बरकरार रहेगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 13, 2025 04:46 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 05:02 pm IST
Donald Trump (L) Benjamin Netanyahu (R) - India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump (L) Benjamin Netanyahu (R)

Donald Trump Israel Visit: अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम और बंधकों को रिहा करने के समझौते को समर्थन जताने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि समझौते ने युद्ध को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया है और पश्चिम एशिया में स्थायी शांति के द्वार खुल गए हैं। जैसे ही ट्रंप ‘एयरफोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान) से उतरे, वाहनों का एक काफिला हमास द्वारा समझौते के तहत रिहा किए गए पहले बंधकों को लेकर इजरायल पहुंचा। 

इजरायल में ट्रंप का स्वागत

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सैन्य बैंड की धुन के बीच ट्रंप का स्वागत किया। तेल अवीव के ‘होस्टेजेज स्क्वायर’ में भीड़ ने ट्रंप के स्वागत में नारे लगाए। 2 साल के युद्ध के दौरान ‘होस्टेजेज स्क्वायर’ प्रदर्शनों का केंद्र रहा। हालांकि, ऐसे समय पर भी स्थिति नाजुक है, क्योंकि इजरायल और हमास अब भी सात अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए संघर्ष को समाप्त करने की योजना के पहले चरण के कार्यान्वयन के शुरुआती चरणों में हैं।

नेतन्याहू ने किया सर्वोच्च पुरस्कार का ऐलान

इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए नामित किया। इजरायल के प्रधानमंत्री संसद को संबोधित करते हुए ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि दुनिया को ट्रंप की जरूरत है। नेतन्याहू ने कहा, "वो इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' उन्होंने कहा, “यहूदी कैलेंडर के अनुसार, दो वर्षों से जारी युद्ध का अंत हो रहा है।”

युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में क्या होगा?

युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई, इजरायल द्वारा बंधक बनाए गए सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि और गाजा के मुख्य शहरों से इजरायली बलों की आंशिक वापसी शामिल है। बंधकों के अपनों से मिलने की खबर से ही परिवारों में खुशी की लहर है और फलस्तीनियों में मानवीय सहायता में वृद्धि की उत्सुकता है।

‘युद्ध समाप्त हो गया है’

ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन’ में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘युद्ध समाप्त हो गया है।’ राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह सहित ईरानी छद्म संगठनों के विनाश के इजरायल के संकल्प के समर्थन में उनके प्रशासन की मध्यस्थता से हुए शांति समझौते की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोग इससे (युद्ध से) थक चुके हैं और इसी वजह से युद्ध विराम कायम रहेगा।’’ 

समझौते की दिशा में हुई प्रगति

‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने कहा कि समझौते की दिशा में प्रगति इसलिए भी हुई है क्योंकि अरब और मुस्लिम देश दशकों से जारी व्यापक इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को सुलझाने और कुछ मामलों में अमेरिका के साथ संबंधों को गहरा करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। फरवरी में ट्रंप ने घोषणा की थी कि गाजा को ‘पश्चिम एशिया के रिवेरा’ के रूप में पुनर्विकसित किया जा सकता है। लेकिन, रविवार को एयर फोर्स वन से क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रिवेरा के बारे में काफी समय से पता नहीं था। यह ध्वस्त हो गया है। यह किसी विध्वंस स्थल जैसा है।’’ 

मिस्र जाएंगे ट्रंप

इजरायल में ट्रंप पहले बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और फिर इजरायल की संसद ‘नेसेट’ को संबोधित करेंगे। यह सम्मान आखिरी बार 2008 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को मिला था। इसके बाद ट्रंप मिस्र जाएंगे, जहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी शर्म अल-शेख में गाजा और पश्चिम एशिया के वृहद क्षेत्र में शांति को लेकर 20 से अधिक देशों के नेताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे।

अनिश्चित है युद्ध विराम?

युद्ध विराम अभी भी अनिश्चित है और यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष युद्ध के बाद गाजा के शासन, क्षेत्र के पुनर्निर्माण और इजरायल की हमास से हथियार त्यागने की मांग पर किसी समझौते पर पहुंचे हैं या नहीं। इन मुद्दों पर बातचीत विफल होने की आशंका है और इजरायल ने संकेत दिया है कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह सैन्य अभियान फिर से शुरू कर सकता है। 

कैसा है गाजा का हाल?

गाजा का अधिकतर हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है और इस क्षेत्र के लगभग 20 लाख निवासी अब भी निराशाजनक परिस्थितियों में संघर्ष कर रहे हैं। इस समझौते के तहत इजरायल 5 सीमा चौकियों को फिर से खोलने पर सहमत हुआ है, जिससे अकाल से जूझ रहे गाजा के कुछ हिस्सों में खाद्य और अन्य आपूर्ति का प्रवाह आसान हो जाएगा। लगभग 200 अमेरिकी सैनिक युद्ध विराम समझौते का समर्थन और निगरानी करने वाली टीम का हिस्सा हैं। इस टीम में भागीदार देश, गैर-सरकारी संगठन और निजी क्षेत्र के संगठन शामिल हैं। (इनपुट एजेंसी के साथ)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में भयंकर बवाल, TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प; 10 से अधिक लोगों की गई जान

Russia Ukraine War: पुतिन पर भड़के ट्रंप, रूस को धमकी देते हुए बोले- 'जंग खत्म नहीं की तो..'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement