
Iran-Israel War Live Updates: ईरान और इजरायल के बीज जारी जंग अपने आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है। दोनों ही देश एक-दूसरे को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहे हैं। इज़रायल ने देर रात ईरानी सैनिक ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में कई ईरानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जिन भी ठिकानों को ईरान फिर से सही कर दोबारा हमले की तैयारी कर रहा था, उसे इजरायली सेना ने तबाह कर दिया। अगर यही हालात जारी रहे तो यह युद्ध एक नया मोड़ ले सकता है। इससे जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।