Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran-Israel War Live Updates: युद्ध का 8वां दिन, तेल अवीव पर क्लस्टर बम से हमला, इजरायल ने भी किया पलटवार, ईरान में सैनिकों के हताहत होने की खबर

Iran-Israel War Live Updates: युद्ध का 8वां दिन, तेल अवीव पर क्लस्टर बम से हमला, इजरायल ने भी किया पलटवार, ईरान में सैनिकों के हताहत होने की खबर

Iran-Israel War Live Updates: जानकारी के मुताबिक जिन भी ठिकानों को ईरान फिर से सही कर दोबारा हमले की तैयारी कर रहा था, उसे इजरायली सेना ने तबाह कर दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 20, 2025 6:39 IST, Updated : Jun 21, 2025 6:33 IST
Iran-Israel War Live
Image Source : AP ईरान-इजरायल युद्ध

Iran-Israel War Live Updates: ईरान और इजरायल के बीज जारी जंग अपने आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है। दोनों ही देश एक-दूसरे को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहे हैं। इज़रायल ने देर रात ईरानी सैनिक ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में कई ईरानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जिन भी ठिकानों को ईरान फिर से सही कर दोबारा हमले की तैयारी कर रहा था, उसे इजरायली सेना ने तबाह कर दिया। अगर यही हालात जारी रहे तो यह युद्ध एक नया मोड़ ले सकता है। इससे जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

 

Latest World News

Iran-Israel War Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमले बंद करने के बाद ही इजरायल के साथ होगी बातचीत-अब्बास अराघची

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया कि जब तक इजरायल ईरान पर हमला करना बंद नहीं कर देता, तब तक तेहरान “किसी भी पक्ष” के साथ बातचीत नहीं करेगा।
    ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जेनेवा में अब्बास अराघची जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे और तनाव कम करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए बातचीत करना चाहता है लेकिन तेहरान ने अमेरिका के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

     

  • 11:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इजरायल ने ईरान पर क्लस्टर बमों के इस्तेमाल का आरोप लगाया

    इजरायली सेना ने गुरुवार को ईरान पर क्लस्टर बमों से लैस  मिसाइल दागने का आरोप लगाया। पिछले एक सप्ताह से दोनों देशों के बीच चल रही इस जंग में क्लस्टर बम के इस्तेमाल की यह पहली रिपोर्ट है। इजरायली सेना के अनुसार बड़े पैमाने पर नागरिकों को हताहत करने के लिए ईरान ने इस बम का इस्तेमाल किया। इस बीच, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए इजराइल संयुक्त राज्य अमेरिका से मंजूरी का इंतजार नहीं करेगा। उन्होंने ईरान के सभी न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला करने के इजरायल के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज पब्लिक के सामने आ सकते हैं खामेनेई

    ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई आज दुनिया के सामने आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई जुमे की नमाज पढ़ाने पब्लिक के सामने आ सकते हैं। इजरायल द्वारा ईरान के कई सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों की टारगेटेड किलिंग के बाद खामेनेई की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। वे सार्वजनिक सभाओं में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन आज वे जुमे की नामज के लिए पब्लिक के सामने आ सकते हैं।

     

  • 9:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल ने बीर्शेबा में किया हमला

    ईरान ने इजरायल के बीर्शेबा में मिसाइल अटैक किया है। बैलिस्टिक मिसाइल बीर्शेबा में एक अपार्टमेंट ब्लॉक के ठीक बाहर गिरी है। कई कारों में आग लग गई और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। 

     

  • 8:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सैन्य अभियानों पर हर दिन 62 अरब रुपये खर्च कर रहा इजरायल

    इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इज़रायल अब ईरान के साथ इस युद्ध में सैन्य अभियानों पर हर दिन लगभग या $725 मिलियन (62 अरब रोजाना) खर्च कर रहा है। सरकारी आर्थिक सलाहकारों के मुताबिक सिर्फ़ जेट ईंधन और हथियारों पर ही देश को प्रतिदिन लगभग $300 मिलियन (26 अरब रुपये) का खर्च आ रहा है।

     

  • 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परमाणु बम बनाने के काफी करीब पहुंचा ईरान-खुफिया रिपोर्ट

    अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि ईरान ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उसे परमाणु बम बनाना है या नहीं। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अज्ञात खुफिया एजेंसियों और अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है। ईरान ने समृद्ध यूरेनियम का पर्याप्त भंडार विकसित कर लिया है, ताकि अगर वह चाहे तो परमाणु बम बना सके।

  • 7:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान के आधे मिसाइल लॉन्चर नष्ट, प्रमुख आर्मी कमांडर ढेर-नेतन्याहू

    प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में "समय से आगे" है, जो पिछली अपेक्षाओं से अधिक है और आगे भी सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार है । एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के कम से कम आधे मिसाइल लॉन्चर को नष्ट कर दिया, प्रमुख आर्मी कमांडर्स को खत्म कर दिया है। इजरायल ईरान की सेना को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के सभी परमाणु ठिकानों पर हमला करेगा, जिसमें भारी किलेबंदी वाला फोर्डो परमाणु संयंत्र भी शामिल है। उन्होंने कहा कि "हम समय और परिणामों दोनों के मामले में अपने निर्धारित कार्यक्रम से आगे हैं।" 

  • 7:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी

    इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग से दुनिया के अन्य देशों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकों को एयर और जमीनी रूट के साथ ही समुद्र के रास्ते निकालने की कोशिश की जा रही है।

    एपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान और इजरायल के बीच चल रही इस जंग के चलते मिडिल ईस्ट में एयर सर्विस बंद है जिससे कमर्शियल उड़ानों में बाधा आई है और इस पूरे इलाके में यात्री फंसे हुए हैं। इन परिस्थितियों में कुछ देशों ने ज़मीनी मार्गों का सहारा लिया है और अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से उन पड़ोसी देशों में पहुंचाया है जहां एयरपोर्ट अभी भी चालू हैं। पिछले हफ़्ते ईरान पर इजराइल के मिसाइल हमलों के बाद से, हज़ारों विदेशी नागरिकों को पहले ही निकाला जा चुका है।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जंग में कूदेगा अमेरिका, ट्रंप कब फैसला लेंगे?

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर निर्णय लेंगे कि क्या अमेरिकी सेना इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष में सीधे तौर पर शामिल होगी या नहीं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्रंप के हवाले से बताया कि दो हफ्तों के अंदर ये फैसला ले लिया जाएगा। उन्हें अब भी इस बात की ‘पर्याप्त’ संभावना दिखती है कि बातचीत के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर- ईरान पर हमला करना है या नहीं? ट्रंप 2 हफ्ते में लेंगे फैसला; जानें US राष्ट्रपति को किस बात की है आस

     

     

  • 6:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इजरायल ने 95 फीसदी हवाई हमलों को किया नाकाम

    ईरान ने इजरायल पर अब तक सैकड़ों ड्रोन अटैक किए। लेकिन इजरायली सेना ने उन्हें हवा में ही तबाह कर दिया। इज़रायल की वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 95 प्रतिशत से ज्यादा हवाई हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया।

     

  • 6:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    IDF ने दो ईरानी यूएवी को इंटरसेप्ट किया

    इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान की ओर लॉन्च किए गए दो यूएवी को इंटरसेप्ट किया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, " डेड सी (मृत सागर) के क्षेत्र में विमान की घुसपैठ को लेकर युद्ध का सायरन बजने के बाद, ईरान से लॉन्च किए गए दो यूएवी को इजरायली एयरफोर्स ने रोक रोक दिया। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement