Sunday, June 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran-Israel War: ईरान ने इजरायली स्टॉक एक्सचेंज-अस्पताल को उड़ाया, यरूशलम तक सुने गए धमाके

Iran-Israel War: ईरान ने इजरायली स्टॉक एक्सचेंज-अस्पताल को उड़ाया, यरूशलम तक सुने गए धमाके

ईरान और इजरायल के बीच में जारी जंग लगातार भीषण होती जा रही है। जंग के 7वें दिन ईरान अब इजरायल पर जबरदस्त मिसाइल अटैक कर रहा है। ईरान ने इजराइल के चार शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन पर मिसाइलें दागीं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 19, 2025 13:30 IST, Updated : Jun 19, 2025 13:31 IST
iran israle war
Image Source : AP ईरानी मिसाइल ने इजरायल के ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ को निशाना बनाया।

तेल अवीव: ईरान अब इजरायल पर जबरदस्त काउंटर अटैक कर रहा है। ईरान, इजरायल पर जबरदस्त मिसाइल अटैक कर रहा है। तेल अवीव, बीर्शेबा समेत 4 शहर ईरान के निशाने पर हैं। साउथ इजरायल के बीर्शेबा शहर पर ईरान की मिसाइल एक अस्पताल में गिरी है। इसके अलावा ईरान ने रमत गान और होलोन पर भी हमला किया है। तेल अवीव में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल रही है। हाई राइज इमारतों को ईरान के मिसाइल अटैक में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि तेल अवीव के अलग-अलग इलाकों में 7 ईरानी मिसाइल गिरी हैं। खबर ये भी है कि ईरान ने इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को भी निशाना बनाया है और इसे नुकसान पहुंचा है।

नेतन्याहू ने क्या चेतावनी दी?

वहीं, इजरायल के अस्पताल और अन्य इलाकों में ईरान के ताजा हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-ईरान के आतंकवादी तानाशाह (अयातुल्ला अली खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागी हैं। अब उन्हें इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी।

ईरान के मिसाइल हमले में कितने घायल?

ईरान की एक मिसाइल गुरुवार तड़के दक्षिणी इजराइल के मुख्य अस्पताल पर गिरी जिससे कई लोग घायल हो गए और ‘‘व्यापक पैमाने पर क्षति’’ हुई। इजराइली मीडिया ने मिसाइल हमले के कारण क्षतिग्रस्त हुईं खिड़कियों और इलाके से उठते घने काले धुएं के फुटेज प्रसारित किए। ईरान ने तेल अवीव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत और मध्य इजराइल में अन्य जगहों पर हमले किए। इजराइल की ‘मैगन डेविड एडम’ बचाव सेवा के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। 

ईरान के एटमी रिएक्टर पर हमला

इस बीच इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया। ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम पर यह हमला संघर्ष के 7वें दिन किया गया। इजराइल ने सात दिन पहले ईरान के सैन्य स्थलों, वरिष्ठ अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर अचानक हमले किए जिससे यह संघर्ष शुरू हो गया। ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन दागे लेकिन अधिकतर को इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।

इजरायल के मुख्य अस्पताल ‘सोरोका’ पर दागी मिसाइलें

ईरानी मिसाइल ने ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ को निशाना बनाया जो इजराइल के दक्षिण में स्थित मुख्य अस्पताल है। अस्पताल की वेबसाइट के अनुसार, इस अस्पताल में 1,000 से अधिक बिस्तर हैं और यह इजराइल के दक्षिण के लगभग 10 लाख निवासियों को सेवाएं प्रदान करता है। बयान में कहा गया है कि अस्पताल के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और आपातकालीन कक्ष में मामूली रूप से घायल कई लोगों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल को नए मरीजों के लिए बंद कर दिया गया है और केवल उन मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जो किसी जानलेवा समस्या से जूझ रहे हैं। यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले में कितने लोग घायल हुए हैं।

इजरायल ने पहले ही दी थी चेतावनी

 इजराइल ने गुरुवार की सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह रिएक्टर पर हमला करेगा और उसने लोगों से क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा था। हमले को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि चिकित्सकीय इमारत और कुछ अपार्टमेंट इमारतों को निशाना बनाया गया है। इस बात की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी कि इन हमलों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

ईरान के सुप्रीम लीडर ने क्या कहा?

अराक रिएक्टर तेहरान से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। परमाणु रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भारी जल रिएक्टर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह प्लूटोनियम भी बनाता है जिसका संभावित रूप से परमाणु हथियारों में उपयोग किया जा सकता है। ईरान पर इजराइल के हवाई हमले सातवें दिन भी जारी रहे। इससे एक दिन पहले ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के सरेंडर के आह्वान को खारिज कर दिया था और चेतावनी दी थी कि अमेरिकियों की किसी भी सैन्य भागीदारी से उन्हें ‘‘अपूरणीय क्षति’’ होगी।

ईरान-इजराइल में अब तक इतनी मौतें

वाशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने बताया कि ईरान में 263 आम नागरिकों सहित कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने करीब 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं, जिससे इजराइल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ मिसाइल एवं ड्रोन मध्य इजराइल में अपार्टमेंट इमारतों पर गिरे जिससे भारी नुकसान हुआ है। (इनपुट- एपी)

यह भी पढ़ें:

Explainer: इजरायल और अमेरिका के आगे कितना टिकेगा ईरान? जानें किसकी सैन्य क्षमता में है कितना दम

इजरायल ने ईरान पर कर दिया बड़ा साइबर अटैक, TV पर चले महिलाओं के बाल काटते हुए VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement