Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने ईरान पर कर दिया बड़ा साइबर अटैक, TV पर चले महिलाओं के बाल काटते हुए VIDEO

इजरायल ने ईरान पर कर दिया बड़ा साइबर अटैक, TV पर चले महिलाओं के बाल काटते हुए VIDEO

इजरायल और ईरान के बीच जंग में सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ साइबर हमले भी देखने को मिल रहे हैं। इजरायल ने ईरान पर बड़ा साइबर अटैक किया है। चलिए जानते हैं कि इजरायल की ओर से किए गए साइबार अटैक के बाद ईरान में क्या हुआ।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 19, 2025 10:23 IST, Updated : Jun 19, 2025 14:08 IST
इजरायल का ईरान पर साइबर अटैक, TV पर चले महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो
Image Source : @JONATHANHAROUN1 इजरायल का ईरान पर साइबर अटैक, TV पर चले महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो

Israel Iran War: इजरायल की आर्मी जंग के दौरान ईरान में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। सेना की जंग के साथ-साथ इजरायल अन्य मोर्चों पर भी ईरान को धूल चटा रहा है। इजरायल ने ईरान पर बड़ा साइबर अटैक किया है। साइबर अटैक करते हुए इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल को ही हैक कर लिया। न्यूज चैनल हैक करने के बाद उसमें ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो चलाए गए। हालांकि, ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का कहना है कि उसने इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया है। 

देखें वीडियो

इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम करने से पहले ईरानी न्यूज चैनल पर काफी देर तक महिलाओं के बाल काटने वाला वीडियो चलता रहा। 

बैंकिंग सेक्टर पर हुआ साइबर अटैक

इजरायल ने ईरान के बैंकिंग सेक्टर पर भी साइबर अटैक किया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने बताया था बैंक सेपाह और बैंक पसारगाड को निशाना बनाया गया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि साइबर हमले में लोगों के डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक के सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा। 

यह भी जानें

एक एंटी ईरानी सरकार हैकिंग ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया था कि उसने ईरान के सरकारी बैंक, बैंक सेपाह का डेटा नष्ट कर दिया है। इस ग्रुप के इजरायल से संबंधित होने की आशंका है और इन्होंने पहले भी ईरान पर कई साइबर हमले किए हैं। इस ग्रुप को गोंजेश्के दारांदे या Predatory Sparrow के नाम से जाना जाता है। ग्रुप ने एक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने बैंक को इसलिए हैक किया क्योंकि बैंक ईरानी सेना को फंड देने में मदद करता है।

साइबर क्षमता में आगे है इजरायल

यह पहला मौका नहीं है जब इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक किया इससे पहले भी इजरायल इस तरह के हमले कर चुका है।  इजरायल साइबर युद्ध के मामले में भी ईरान से काफी आगे है। इजरायल के पास उन्नत साइबर सुरक्षा क्षमताएं हैं और वह साइबर हमलों का प्रभावी ढंग से मुकाबला भी कर सकता है। ईरान भी साइबर युद्ध में सक्रिय है, लेकिन उसकी क्षमताएं इजरायल के मुकाबले सीमित हैं। 

यह भी पढ़ें:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement