Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायली हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की मौत, न्यूक्लियर साइंटिस्ट के भी मारे जाने की खबर

इजरायली हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की मौत, न्यूक्लियर साइंटिस्ट के भी मारे जाने की खबर

इजरायल के हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी समेत टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की मौत की खबर है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 13, 2025 8:23 IST, Updated : Jun 13, 2025 10:28 IST
ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी
Image Source : X/IRNA NEWS AGENCY ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी

इजरायल के हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी समेत टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की मौत की खबर है। इस हमले में सलामी के अलावा, सरदार रशीद (खतम अल अंबिया के प्रमुख), डॉ. फ़ेरीडाउन अब्बासी (परमाणु वैज्ञानिक),डॉ. तेहरांची (परमाणु वैज्ञानिक) समेत ईरान की आर्मी की कई कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत होने की खबर है। हमलों में राजधानी तेहरान और उसके आस-पास के अन्य स्थानों के साथ-साथ अन्य शहरों को भी निशाना बनाया गया।

आर्मी चीफ के भी मारे जाने की खबर

 द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक रिवोल्यूशनी गार्ड के चीफ के अलावा ईरान के सैन्य प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और सेना के कई टॉप अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक इन हमलों में मारे गए हैं।

रिवोल्यूशनरी गार्ड क्या है?

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ईरान की सबसे ताकतवर फोर्स मानी जाती है। यह न सिर्फ मिसाइल्स बनाती है बल्कि देश के अंदर विरोध को कुचलने का काम भी करती है। रिवोल्यूशनरी गार्ड  ईरान से बाहर सीरिया, इराक, यमन और लेबनान में ईरानी एजेंडा भी चलाती है। इजरायल के हमले में मारे गए सलामी का रुतबा इतना बड़ा था कि वे ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को रिपोर्ट करते थे। हर तरह ते  सीक्रेट ऑपरेशन, जवाबी कार्रवाई और अहम रणनीति से जुड़ी फाइलें पहले सलामी के टेबल से गुजरती थी।

इजरायल में इमरजेंसी घोषित

इजरायल ने शुक्रवार को बताया कि उसने ईरान पर हमला किया है। ईरानी मीडिया ने भी बताया कि तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। इस बीच इजरायल ने कहा कि वह ईरान की ओर से होने वाली जवाबी कार्रवाई को लेकर अलर्ट है। इजरायल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। 

न्यूक्लियर प्लांट को बनाया निशाना

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमने नतांज में ईरान के मुख्य न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया है। इसके साथ ही ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर काम करे प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को भी टारगेट किया है। इजरायल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के सेंटर पर भी हमला किया। नेतन्याहू ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनके नेतृत्व को ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सामना करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement