Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Iran War: तेल-अवीव पर हमले के बाद खामेनेई बोले-"डरेंगे तो दुश्मन छोड़ेंगे नहीं", इजरायल ने ली अस्तित्व मिटाने की प्रतिज्ञा

Israel Iran War: तेल-अवीव पर हमले के बाद खामेनेई बोले-"डरेंगे तो दुश्मन छोड़ेंगे नहीं", इजरायल ने ली अस्तित्व मिटाने की प्रतिज्ञा

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल पर हमले के बाद बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में अपने देशवासियों से कहा है कि अगर दुश्मन को पता चल जाए कि आप उनसे डरते हैं तो वह आपको और भी ज्यादा डराने की कोशिश करेंगे। वहीं इजरायल ने खामेनेई का अस्तित्व मिटाने की प्रतिज्ञा ली है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 19, 2025 17:26 IST, Updated : Jun 19, 2025 17:45 IST
अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर।
Image Source : AP अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर।

तेहरानः इजरायल के सोरोका हॉस्पिटल और स्टॉक एक्सचेंज को मिसाइल हमले में उड़ाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का बड़ा बयान सामने आया है। खामेनेई ने अपने एक्स एकाउंट पर देशवासियों के नाम एक पोस्ट में कहा है कि "अगर आप दुश्मन से डरेंगे तो वे आपको कभी नहीं छोड़ेंगे। " वहीं ईरान के इन हमलों से इजरायल आग बबूला हो गया है। इजरायल ने खामेनेई का अस्तित्व मिटाने की प्रतिज्ञा ली है। 

खामेनेई ने पोस्ट में लिखा, "मैं अपने प्रिय राष्ट्र से कहना चाहता हूं कि यदि दुश्मन को यह आभास हो जाए कि आप उनसे डरते हैं, तो वे आपको कभी नहीं छोड़ेंगे। अब तक आपने जैसा साहस और व्यवहार दिखाया है, उसे इसी दृढ़ता के साथ आगे भी जारी रखें। हिम्मत और मजबूती के साथ अपने रुख पर कायम रहें।" खामेनेई का यह बयान दर्शाता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और इजरायल के हमलों के बाजवूद ईरान सरेंडर करने के मूड में बिलकुल नहीं है। ईरान ने इजरायल पर तेज हमले करके यह साबित करने की कोशिश की है कि वह किसी से डरता नहीं है। 

ईरान के हमले से बौखलाया इजरायल

उधर सोरोका अस्पताल और इजरायली स्टॉक एक्सचेंज पर ईरान के घातक मिसाइल हमले से इजरायल बौखला गया है। रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि "खामेनेई को अब अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए"।  क्योंकि ईरान ने मिसाइल हमले में इज़रायल के एक अस्पताल को निशाना बनाया है। 

ईरान ने इजरायल पर दागी दर्जनों मिसाइलें

काट्ज का यह बयान तब आया जब ईरान ने इजरायल के विभिन्न शहरों पर दर्जनों मिसाइलें दागीं। इनमें से एक उसके दक्षिणी शहर बेर्शेबा के सोरोका अस्पताल पर गिरी। तेल अवीव के पास होलोन में संवाददाताओं से बात करते हुए रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा, "खामेनेई खुलेआम कहता है कि वह इज़रायल को नष्ट करना चाहता है। वही अस्पतालों पर हमलों का आदेश देता है। उसके लिए इज़रायल का विनाश एक लक्ष्य है।"

काट्ज़ ने कहा-खामेनेई का अस्तित्व मिटकर रहेगा

काट्ज ने कहा,"एक ऐसा तानाशाह जो एक देश(ईरान) का प्रमुख है और जिसने इज़रायल को मिटाना अपना मिशन बना लिया है, वह अब और अस्तित्व में नहीं रह सकता।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इज़रायली सेनाओं को इस दिशा में निर्देश दे दिए गए हैं। "IDF (इज़रायली रक्षा बल) को आदेश दे दिया गया है और वह जानता है कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इस व्यक्ति का अस्तित्व में रहना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"

खामेनेई ने एक और ट्वीट किया

खामेनेई ने अपनी पोस्ट में लिखा, " ...और जीत केवल अल्लाह की ओर से आती है। वह सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ है।”(कुरान 3:126)

और निःसंदेह, अल्लाह ताला ईरानी राष्ट्र को, सत्य को और न्याय के पक्ष में खड़े होने वालों को विजय प्रदान करेगा। इंशा'अल्लाह।
यह जीत निश्चित है, क्योंकि वह सत्य के साथ है और सत्य पर अल्लाह की मदद अवश्य आती है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement