Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा को लेकर उठाया बड़ा कदम, अब लाखों लोगों की मुसीबत होगी कम

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा को लेकर उठाया बड़ा कदम, अब लाखों लोगों की मुसीबत होगी कम

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि इजरायली सेना नाकेबंदी में ढील देगी और गाजा में सीमित मात्रा में भोजन पहुंचाया जाएगा। इस बीच इजरायली सेना ने नया सैन्य अभियान भी शुरू किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 19, 2025 12:12 IST, Updated : May 19, 2025 12:12 IST
गाजा में रहने वाले लोग
Image Source : AP गाजा में रहने वाले लोग

Israel Hamas War: इजरायल की ओर से गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस बीच इजरायल ने गाजा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इजरायल की ओर से घोषणा की गई कि वह लगभग तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता की अनुमति देगा। खाद्य सुरक्षा पर वैश्विक विशेषज्ञों की ओर से अकाल की चेतावनी दिए जाने के कुछ दिन बाद इजरायल ने इस तरह का कदम उठाया है।

क्या बोले पीएम नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भुखमरी का संकट गाजा में इजरायल के नए सैन्य हमलों को खतरे में डाल सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने 2 मिलियन से अधिक लोगों के क्षेत्र में सीमित मात्रा में भोजन की अनुमति देने के निर्णय को मंजूरी दे दी। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि सहायता गाजा में कब या कैसे पहुंचेगी। 

'आतंकियों तक ना पहुंचे सहायता'

मानवीय सहायता की देखरेख करने वाले इजरायली सैन्य निकाय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। सहायता कार्यकर्ताओं की आपत्तियों के बावजूद, इजरायल एक नई सहायता प्रणाली लागू करने की कोशिश कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि सहायता आतंकियों तक ना पहुंचे। इजरायल ने इसी साल 2 मार्च को नाकेबंदी लागू करते हुए गाजा में सभी खाद्य, दवा और अन्य आपूर्ति काट दी थी।

इजरायली सेना

Image Source : AP
इजरायली सेना

इजरायन ने शुरू किया नया सैन्य अभियान 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी में नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इजरायल के इस कदम को हमास पर अपनी शर्तों के साथ नए युद्ध विराम समझौते पर सहमति के लिए दबाव बनाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। इजरायली सेना ने बयान में कहा है कि सेना ने पिछले सप्ताह हमास के दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया और 670 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है। गाजा में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इजरायल के नए हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ भयानक बम विस्फोट, 4 की मौत; घायल हुए 20 लोग

परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए बिना भी रूस पूरे कर सकता है अपने अभियान, जानें पुतिन ने और क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement