Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अब तेरा क्या होगा..., युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्तर कोरिया कर रहा अधिकारियों को गिरफ्तार

अब तेरा क्या होगा..., युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्तर कोरिया कर रहा अधिकारियों को गिरफ्तार

किम जोंग उन के सामने ही उत्तर कोरिया की नौसेना का विध्वंसक युद्धपोत उद्घाटन के समय ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के अधिकारियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 23, 2025 9:40 IST, Updated : May 23, 2025 10:12 IST
अधिकारियों पर भड़क उठे किम जोंग।
Image Source : AP अधिकारियों पर भड़क उठे किम जोंग।

उत्तर कोरिया के कई अधिकारियों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बुधवार को उत्तर कोरिया की नौसेना के लिए काफी अहम विध्वंसक युद्धपोत लॉन्चिंग के समय यानी पानी में उतरते वक्त ही क्षतिग्रस्त हो गया था। बड़ी बात ये थी कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी खुद इस समारोह में मौजूद थे। विध्वंसक युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने पर किम जोंग ने काफी गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि ये घटना आपराधिक लापरवाही के कारण हुई है। अब खबर आई है कि विध्वंसक युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इन अधिकारियों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

किम जोंग ने इन लोगों को ठहराया दोषी

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि नौसैनिक विध्वंसक युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सैन्य आयोग ने इस मामले में चोंगजिन शिपयार्ड के प्रबंधक को तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने इस घटना के लिए सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिपयार्ड संचालकों को दोषी ठहराया है।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग देश के खिलाफ खतरों से निपटने के लिए बड़े युद्धपोत चाहते हैं। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर कोरिया की नौसेना के लिए 5,000 टन के विध्वंसक युद्धपोत का उद्घाटन किया जाना था। हालांकि, पानी में उतरते समय विध्वंसक पोत रैंप से फिसलकर फंस गया। इस कारण युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया और इसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

कब तक सही हो जाएगा युद्धपोत?

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, युद्धपोत को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। इसे करीब 10 दिनों में ठीक किया जा सकता है। किम जोंग ने भी जून के अंत में होने वाली वर्कर्स पार्टी की हाई लेवल बैठक से पहले इस युद्धपोत को सही करने का आदेश दिया है। दूसरी ओर देश के सैन्य आयोग ने कहा है कि युद्धपोत की स्थिति चाहे कितनी भी बेहतर हो लेकिन ये सच्चाई नहीं बदल सकती कि ये हादसा एक अक्षम्य आपराधिक कृत्य है। इसके जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से कभी बच नहीं सकते। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा, सेना से तकरार के बीच कर रहे विचार

इमरान खान ने उड़ाया सेना प्रमुख असीम मुनीर का मजाक, कहा- खुद को राजा की उपाधि देनी थी

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement