Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पीएम मोदी 12 फरवरी से 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप से अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी 12 फरवरी से 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप से अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर अमेरिका जा रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बारे में जानकारी दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 07, 2025 17:51 IST, Updated : Feb 07, 2025 18:32 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R)
Image Source : FILE अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। योजना के अनुसार पीएम मोदी पेरिस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर द्विपक्षीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी जाने वाले मोदी कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल होंगे।

विदेश सचिव ने दी जामकारी

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे और यह तथ्य कि नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का निमंत्रण मिला है, भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है और यह अमेरिका में इस साझेदारी को प्राप्त द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है।"

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से पहले फ्रांस का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पेरिस में एआई समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार

ट्रंप का बहुत बड़ा कदम, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने वाले कोर्ट पर लगाया प्रतिबंध

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement