Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Sri Lanka Crisis: संसद में है केवल एक सीट, फिर भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री बन सकते हैं विक्रमसिंघे

Sri Lanka Crisis: संसद में है केवल एक सीट, फिर भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री बन सकते हैं विक्रमसिंघे

श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद में केवल एक सीट रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। देश में बड़े आर्थिक संकट के बीच बृहस्पतिवार को खबरों में ऐसा दावा किया गया।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated : May 12, 2022 16:07 IST
Ranil Wickremesinghe likely to be the next Prime Minister of Sri Lanka- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Ranil Wickremesinghe likely to be the next Prime Minister of Sri Lanka  

Highlights

  • श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद में केवल 1 सीट
  • विक्रमसिंघे बन सकते हैं देश के अगले प्रधानमंत्री
  • श्रीलंका के चार बार प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद में केवल एक सीट रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। देश में बड़े आर्थिक संकट के बीच बृहस्पतिवार को खबरों में ऐसा दावा किया गया। यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के 73 वर्षीय नेता ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से बुधवार को बात की और बृहस्पतिवार को उनसे फिर मिल सकते हैं। ‘कोलंबो पेज’ अखबार ने यह खबर प्रकाशित की। 

कई दलों ने जताया समर्थन 

श्रीलंका के चार बार प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे को अक्टूबर 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। हालांकि दो महीने बाद ही सिरीसेना ने उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बना दिया था। अखबार ने लिखा कि राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) ने, विपक्षी समगी जन बालावेगाया (एसजेबी) के एक धड़े ने और अन्य कई दलों ने संसद में विक्रमसिंघे के बहुमत साबित करने के लिए अपना समर्थन जताया है। 

आज ही शपथ संभव

खबर के मुताबिक, विक्रमसिंघे को बृहस्पतिवार या शुक्रवार को नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। यूएनपी के अध्यक्ष वी अबेयवारदेना ने विश्वास जताया कि विक्रमसिंघे को नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाये जाने के बाद वह बहुमत हासिल कर लेंगे। देश की सबसे पुरानी पार्टी यूएनपी ने 2020 में पिछले संसदीय चुनाव में केवल एक सीट जीती थी। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को देर रात राष्ट्र के नाम अपने टेलीविजन संदेश में पद छोड़ने से इनकार किया लेकिन इस सप्ताह एक नये प्रधानमंत्री और युवा मंत्रिमंडल के गठन का वादा किया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement