Sunday, April 28, 2024
Advertisement

हमेशा दुश्मन बने रहेंगे उत्तर और दक्षिण कोरिया? जानिए तानाशाह किम जोंग ने क्या दिया बड़ा बयान

दक्षिण कोरिया से अब कभी संबंध अच्छे नहीं हो पाएंगे? दक्षिण कोरिया से अपने संबंधों को लेकर उत्तर कोरिया अपने संविधान में क्या बदलाव करने जा रहा है। जानिए किम जोंग ने दक्षिण कोरिया से सुलह पर क्या बड़ी बात कही?

Deepak Vyas Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: January 16, 2024 12:40 IST
किम जोंग- India TV Hindi
Image Source : FILE किम जोंग

South Korea: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनातनी जगजाहिर है। हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, साल 2024 के पहले मिसाइल परीक्षण ने जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के होश उड़ा दिए। इसी बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग का दक्षिण कोरिया से सुलह को लेकर बड़ा बयान आया है। 

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अब दक्षिण कोरिया के साथ सुलह का प्रयास नहीं करेगा और उन्होंने युद्ध में विभाजित देशों के बीच साझा राष्ट्र के विचार को खत्म करने के लिए उत्तर कोरिया के संविधान को फिर से लिखने की अपील की। दोनों कोरियाई देशों द्वारा साझा राष्ट्रीय एकरूपता की भावना पर आधारित एकीकरण के दशकों पुराने प्रयास को खत्म करने का यह ऐतिहासिक कदम क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बीच उठाया गया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से संबंध बनाए रखने से जुड़े अहम सरकारी संगठनों को भी समाप्त कर दिया है। 

उत्तर कोरिया की संसद में लिया गया बड़ा फैसला

दक्षिण कोरिया के साथ संवाद और सहयोग से जुड़ी एजेंसियों को समाप्त करने का फैसला सोमवार को देश की संसद की एक बैठक में लिया गया। ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली’ ने एक बयान में कहा कि दोनों कोरिया देशों के बीच अब ‘‘गंभीर टकराव’’ है और उत्तर कोरिया के लिए दक्षिण कोरिया को कूटनीति में एक भागीदार मानना बड़ी गलती होगी। असेंबली ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर-दक्षिण कोरिया संवाद, वार्ता और सहयोग के लिए बनायी गयी देश के शांतिपूर्ण पुनर्मिलन की समिति, राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग ब्यूरो और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन को रद्द किया जाता है।’’

दक्षिण कोरिया पर लगाया तनाव बढ़ाने का आरोप

केसीएनए ने कहा कि संसद में एक भाषण के दौरान किम ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यासों, अमेरिकी की रणनीतिक सैन्य संपत्तियों की तैनाती और जापान के साथ उनके त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग का हवाला देते हुए उन पर क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया। किम ने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए दक्षिण कोरिया के साथ सुलह और शांतिपूर्ण पुनर्मिलन पर बातचीत करना असंभव हो गया है। उन्होंने संसद से दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया का ‘‘मुख्य शत्रु और अपरिवर्तनीय प्रमुख शत्रु’’ परिभाषित करने के लिए देश के संविधान को फिर से लिखने की अपील की। 

दोस्ती के सारे प्रतीक मिटाएगा उत्तर कोरिया 

उन्होंने खासतौर से सीमा पार की रेलवे लाइन को काटने और प्योंगयांग में वह स्मारक तोड़ने की मांग की जो पुनर्मिलन के सम्मान में बनाया गया है। किम ने उसे आंख का कांटा बताया। किम ने साल के अंत में सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में भी ऐसे ही टिप्पणियां की थीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement