Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. लिसेस्टर विस्फोट के संदेह में 3 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

लिसेस्टर विस्फोट के संदेह में 3 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

लीसेस्टर में रविवार को हुए दर्दनाक विस्फोट के बाद नरसंहार के संदेह में बुधवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 01, 2018 11:46 IST
Suspected 3 people arrested in Leicester blast- India TV Hindi
Suspected 3 people arrested in Leicester blast

लंदन: लीसेस्टर में रविवार को हुए दर्दनाक विस्फोट के बाद नरसंहार के संदेह में बुधवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लीसेस्टर पुलिस के हवाले से कहा कि 30 साल की उम्र के ये तीन संदिग्ध पूर्वी एंजिला, उत्तरपश्चिम और पूर्वी मिडलैंड के रहने वाले हैं। (विस्फोटक की चपेट में आने से बांग्लादेश के चार शांति दूत की मौत )

पुलिस ने कहा कि खुफिया विभाग द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा, "हालांकि हम इस वक्त आगे के विवरण को उजागर नहीं कर सकते। हमने पाया है कि रविवार रात को हुई घटना के आतंकी कार्रवाई होने के सम्बंध में कोई सबूत नहीं मिला है।"

लीसेस्टर की एक दुकान में विस्फोट के बाद आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही दुकान पूरी तरीके से तबाह हो गई थी। बुधवार को भी तलाशी और बचाव अभियान जारी रहा। हालांकि पुलिस ने कहा है कि उन्हें अब किसी और जीवित बचे मिलने की संभावना नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement