Friday, April 26, 2024
Advertisement

विस्फोटक की चपेट में आने से बांग्लादेश के चार शांति दूत की मौत

मध्य माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिदूतों को ले जा रहे एक वाहन के आज विस्फोटक की चपेट में आने से बांग्लादेश के चार शांति दूत मारे गए तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: March 01, 2018 11:36 IST
Four Bangladeshi peacemakers death due to explosive injuries- India TV Hindi
Four Bangladeshi peacemakers death due to explosive injuries

डाकार: मध्य माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिदूतों को ले जा रहे एक वाहन के आज विस्फोटक की चपेट में आने से बांग्लादेश के चार शांति दूत मारे गए तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी। (व्हाइट हाउस के संचार निदेशक पद से इस्तीफा देंगी होप हिक्स )

माली मिशन प्रमुख महमत सालेह अनादिफ ने बताया कि शांति दूतों का वाहन बोनी-डाउनत्जा मार्ग पर मोप्ती क्षेत्र में विस्फोटक की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि कल इसी तरह की एक घटना में माली के छह सैनिकों की भी मौत सेगाउ क्षेत्र में हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बांग्लादेशियों के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि शांति दूतों को लक्षित करके किए गए हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध के दायरे में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुतारेस ने अपराधियों को गिरफ्तार करके सजा दी जाने की मांग की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement