Tuesday, June 11, 2024
Advertisement

बारिश के बीच ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने दिया ऐसा भाषण कि सियासी गलियारों में मच गई हलचल, बोले 'हर वोट...'

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के लिए अपना भविष्य चुनने का समय आ गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: May 23, 2024 19:03 IST
British PM Rishi Sunak- India TV Hindi
Image Source : AP British PM Rishi Sunak

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सहयोगियों तथा विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को आम चुनाव के लिए पूरे उत्साह के साथ  प्रचार शुरू किया। सुनक ने देश में महज छह सप्ताह बाद चार जुलाई को आम चुनाव कराने की घोषणा एक दिन पहले ही की थी। भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक (44) ने बुधवार शाम बारिश के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से अपने भाषण से देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। प्रधानमंत्री सुनक ने चुनाव के लिए ‘‘स्पष्ट योजना, साहसिक कदम, सुरक्षित भविष्य’’ का नारा दिया है। 

'हर वोट के लिए करूंगा संघर्ष'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पूर्वी लंदन में एक प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक मैं प्रत्येक वोट के लिए संघर्ष करूंगा।’’ बारिश में भीगते हुए चुनाव की घोषणा करने का कारण पूछे जाने पर सुनक ने कहा कि यह दर्शाता है कि वह ‘‘प्रतिकूल समय में पीछे हटने वाला नेता नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की परंपराओं में बहुत विश्वास करता हूं और जब प्रधानमंत्री इस तरह के महत्वपूर्ण बयान देते हैं तो वो डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से देते हैं, फिर चाहे बारिश हो या तेज धूप। मैं उन परंपराओं में विश्वास करता हूं और इसीलिए मैंने ऐसा किया।’’ 

लेबर पार्टी के नेता ने ऐसे किया चुनावा प्रचार 

विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने अपने अभियान की शुरुआत ‘परिवर्तन’ शब्द के साथ की। उन्होंने कहा, ‘‘चार जुलाई को आपके पास विकल्प है। साथ मिलकर हम अराजकता को रोक सकते हैं। हम ब्रिटेन का पुनर्निर्माण शुरू कर सकते हैं और अपने देश को बदल सकते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें: 

इमरान खान फिर तैयार कर रहे हैं सियासी पिच!, बोले 'सुप्रीम कोर्ट में 30 मई को है मैच'

ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी में है चीन?, 'ड्रैगन' के इस कदम छिड़ सकती है जंग

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement