Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. "मैं तुर्की में पुतिन के आने तक करूंगा इंतजार", यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान

"मैं तुर्की में पुतिन के आने तक करूंगा इंतजार", यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध विराम पर वार्ता करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने इस हफ्ते तुर्की में पुतिन का आखिरी पल तक वार्ता के लिए इंतजार करने की बात कही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 14, 2025 6:08 IST, Updated : May 14, 2025 6:27 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन।
Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन।

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि रूस के साथ 3 साल से अधिक समय से यूक्रेन जंग लड़ रहा है। उन्हें पहली बार पुतिन के आमने-सामने होकर वार्ता का इंतजार है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में आमने-सामने बातचीत करने के लिए इस सप्ताह तुर्की की राजधानी अंकारा में वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आखिरी पल तक इंतजार करेंगे।

बता दें कि पुतिन ने कुछ दिन पहले जेलेंस्की को 15 मई के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध पर बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता का ऑफर दिया था, जिसे जेलेंस्की ने स्वीकार कर लिया था। अब जेलेंस्की तुर्की पहुंचने वाले हैं। मगर अभी तक पुतिन ने यह नहीं बताया है कि वह वार्ता में शामिल होंगे या नहीं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध रोकने के वाशिंगटन के प्रयासों के तहत दोनों पक्षों से वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया है।

जेलेंस्की ने कहा पुतिन का रहेगा इंतजार

अगर इस वार्ता में पुतिन खुद शामिल होते हैं तो युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन और जेलेंस्की के बीच पहली आमने-सामने की बैठक होगी। जेलेंस्की ने कीव में संवाददाताओं से कहा कि वह वार्ता करने के लिए बृहस्पतिवार को अंकारा में होंगे। उन्होंने कहा कि वह तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मिलने की योजना बना रहे हैं और वे दोनों पुतिन के आने का इंतजार करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि यदि पुतिन बैठक के लिए इस्तांबुल को चुनते हैं, तो दोनों नेता वहां जाएंगे। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement