Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले 'अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा'

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले 'अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा'

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था। चुनाव में जीत के बाद ट्रंप दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने अपने संबोधन में बड़ी बातें कही हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 20, 2025 10:44 IST, Updated : Jan 20, 2025 10:44 IST
डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज शपथ ग्रहण समारोह है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे। 

'हर सकंट का करूंगा समाधान'

ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा।’’ ट्रंप की जीत के जश्न में ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे। 

डोनाल्ड ट्रंप ने की है शानदार वापसी

डोनाल्ड ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव’ कह रहा है। लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं। यह आपका ही प्रभाव है।’’ 

ट्रंप ने निवेश को लेकर कही बड़ी बात

ट्रंप ने कहा, ‘‘सॉफ्टबैंक ने 100 अरब से 200 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करने का वादा किया है। ये सभी निवेश केवल इस वजह से किए जा रहे हैं क्योंकि हमने चुनाव जीता है।’’ वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ, जानें पहले ही दिन क्या-क्या करेंगे

'मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म कर दूंगा, तीसरा विश्व युद्ध होने से रोक दूंगा', राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement