Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत-पाकिस्तान तनाव पर JD Vance का बड़ा बयान, बोले- 'उम्मीद है कि ये परमाणु जंग में....'

भारत-पाकिस्तान तनाव पर JD Vance का बड़ा बयान, बोले- 'उम्मीद है कि ये परमाणु जंग में....'

भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान सामने आया है। वेंस ने कहा है कि उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये तनाव परमाणु जंग में न बदले।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 09, 2025 03:36 am IST, Updated : May 09, 2025 06:38 am IST
भारत-पाक तनाव पर जेडी वेंस का बयान।- India TV Hindi
Image Source : AP भारत-पाक तनाव पर जेडी वेंस का बयान।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर मिसाइल से हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। अब दोनों के इस तनाव पर पूरी दुनिया चिंता जता रही है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बड़ा बयान जारी किया है।

तनाव को कम करें दोनों देश- जेडी वेंस

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव पर हम हमेशा ही चिंतित होते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रूबियो सभी ने यहा कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश जितनी जल्द हो सके तनाव को कम करें। 

हम इस जंग के बीच में नहीं पड़ेंगे- जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा- "हम इन देशों को कंट्रोल नहीं कर सकते। हम इन्हें बस तनाव कम करने को कह सकते हैं। लेकिन हम इस जंग के बीच में नहीं पड़ेंगे। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम भारत को नहीं कह सकते हैं कि हथियार डाले न ही पाकिस्तान को। हम इसे राजनयिक तरीके से सुलझाने की कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि ये तनाव किसी बड़े क्षेत्रीय जंग में न बदले और ये परमाणु युद्ध की ओर न जाए। हम इस बारे में चिंतित हैं। ये डिप्लोमेसी और भारत और पाकिस्तान के समझदार लोगों का काम है कि ये जंग परमाणु युद्ध की ओर न जाए।"

ये भी पढ़ें- आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- 'कश्मीर में जो हुआ वह...'

India Pak War: भारत का रौद्र रूप देख दुनिया में हड़कंप, अमेरिका ने पहलगाम हमले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण; शहबाज शरीफ से रूबियो ने की बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement