Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. PM Modi US Visit: AI और सेमीकंडक्टर बनेंगे भारत के भाग्य विधाता, पीएम मोदी ने अमेरिकी NSA के साथ की अहम वार्ता

PM Modi US Visit: AI और सेमीकंडक्टर बनेंगे भारत के भाग्य विधाता, पीएम मोदी ने अमेरिकी NSA के साथ की अहम वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाशिंगटन दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक को सार्थक बताते हुए एआई और सेमीकंडक्टर समेत रक्षा-सुरक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 13, 2025 23:16 IST, Updated : Feb 13, 2025 23:16 IST
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज।
Image Source : X @NARENDRAMODI पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज।

वाशिंगटन डीसीः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर वाशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री का फोकस अमेरिका के साथ एआई, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर रहा। प्रधानमंत्री मोदी भारत को एआई और सेमीकंडक्टर का हब बनाना चाहते हैं। वह कई बार इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं। लिहाजा माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक में उन्होंने इन्हीं अहम मुद्दों पर वार्ता की। 

बैठक संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक हुई।  वह हमेशा भारत के महान मित्र रहे हैं।' रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement