Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia-Ukraine War: जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दो घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दो घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से फोन पर दो घंटे तक बात की। उससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की से भी बात की थी। जानिए रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या बात हुई?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 19, 2025 23:20 IST, Updated : May 19, 2025 23:27 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की बात
Image Source : FILE PHOTO डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच सोमवार को  फ़ोन पर बातचीत 2 घंटे से ज़्यादा देर तक बातचीत हुई। रूस और युक्रेन के बीच जारी जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के ट्रम्प के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। बातचीत में पुतिन ने कहा कि रूस युद्ध विराम सहित स्थायी शांति की दिशा में आगे के कदमों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी।

युद्ध विराम को लेकर हुई बात

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ दो घंटे से अधिक समय तक फोन पर बात की और इस बातचीत में इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ संपर्कों की बहाली से संकेत मिलता है कि दोनों पक्ष आम तौर पर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । रूस और यूक्रेन को ऐसे समझौते खोजने होंगे जो दोनों पक्षों के लिए उपयुक्त हों, समझौते होने पर यूक्रेन के साथ युद्धविराम संभव है। मास्को भविष्य की शांति वार्ता के लिए ज्ञापन पर कीव के साथ काम करने के लिए तैयार है, संकट के मूल कारणों को समाप्त किया जाना चाहिए।

ट्रंप ने जेलेंस्की से भी की थी बात

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बात करने से पहले कथित तौर पर ज़ेलेंस्की से बात की थी और बातचीत के बीच ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से पूछा कि उन्हें पुतिन के साथ क्या चर्चा करनी चाहिए। ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया कि ट्रंप को पुतिन पर 30 दिन के संघर्ष विराम को स्वीकार करने के लिए दबाव डालना चाहिए, भविष्य में पुतिन-ज़ेलेंस्की की बैठक के लिए सहमत होना चाहिए जिसमें ट्रंप शामिल हो सकते हैं, और दोहराना चाहिए कि अमेरिका कीव के इनपुट के बिना यूक्रेन के बारे में कोई निर्णय नहीं लेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement