Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US China Trade Deal: अमेरिका और चीन में हुआ बड़ा व्यापार समझौता, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी जानकारी

US China Trade Deal: अमेरिका और चीन में हुआ बड़ा व्यापार समझौता, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी जानकारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट ट्रुथ सोशल पर चीन के साथ ट्रेड डील होने की बड़ी खबर दी है। उन्होंने लिखा है कि जिनेवा में हम चीन के साथ ट्रेड डील फाइनल होने की घोषणा करते हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 12, 2025 1:42 IST, Updated : May 12, 2025 1:42 IST
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति और शी जिनपिंग चीन के प्रेसिडेंट (फाइल फोटो)
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति और शी जिनपिंग चीन के प्रेसिडेंट (फाइल फोटो)

जिनेवाः अमेरिका और चीन के बीच में कई महीनों से जारी घमासान के बाद बड़ा व्यापार समझौता होने की खबर सामने आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया एकाउंट पर चीन के साथ ट्रेड डील फाइनल होने की जानकारी दी है। उन्होंने इसमें एग्रीमेंट का लेटर भी अटैच किया है। इसमें लिखा गया है कि अमेरिका जिनेवा में चीन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा करता है।

इस एग्रीमेंट में ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के हवाले लिखा गया है "मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि हमने संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच बहुत महत्वपूर्ण व्यापार वार्ता में पर्याप्त प्रगति की है। सबसे पहले मैं अपने स्विस मेजबान को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्विस सरकार ने हमें यह अद्भुत स्थान प्रदान करके बहुत दयालुता दिखाई है और मुझे लगता है कि इससे हमें बहुत अधिक उत्पादकता देखने को मिली है। हम कल विवरण देंगे, लेकिन मैं आपको बता सकता हूँ कि बातचीत बहुत उत्पादक थी। मैं राजदूत जैमीसन और थाहमारे साथ उप प्रधानमंत्री, दो उप मंत्री जो अभिन्न रूप से शामिल थे, मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प से बात की, जैसा कि राजदूत जैमीसन ने कल रात की थी, और उन्हें पूरी जानकारी है कि क्या चल रहा है। इसलिए, कल सुबह एक पूरी ब्रीफिंग होगी।*

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा समझौता अहम

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर के हवाले लिखा गया है "जैसा कि सचिव ने बताया, ये दो दिन बहुत रचनात्मक रहे। यह समझना महत्वपूर्ण है कि हम कितनी जल्दी सहमति पर पहुंच पाए, जो दर्शाता है कि शायद मतभेद उतने बड़े नहीं थे, जितना सोचा गया था। ऐसा कहा जा रहा है, इन दो दिनों में बहुत सारी जमीनी तैयारी की गई थी। बस याद रखें कि हम यहाँ क्यों आए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में $1.2 ट्रिलियन का बहुत बड़ा व्यापार घाटा है, इसलिए राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया और टैरिफ लगाए। हमें विश्वास है कि हमारे चीनी भागीदारों के साथ जो समझौता हुआ है, वह हमें उस राष्ट्रीय आपातकाल को हल करने की दिशा में काम करने में मदद करेगा।"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement