Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के जॉर्जिया में सैन्य अड्डे में घुसा 'शूटर', फायरिंग में 5 सैनिक हुए घायल

अमेरिका के जॉर्जिया में सैन्य अड्डे में घुसा 'शूटर', फायरिंग में 5 सैनिक हुए घायल

अमेरिका के जॉर्जिया में सेना के बेस में शूटर घुसने की सूचना ने खलबली मचा दी है। इस दौरान हुई फायरिंग में 5 सैनिकों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 06, 2025 10:09 pm IST, Updated : Aug 07, 2025 04:03 pm IST
जॉर्जिया आर्मी बेस (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP जॉर्जिया आर्मी बेस (फाइल फोटो)

सवाना: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी जॉर्जिया के एक सैन्य अड्डे में शूटर घुसने की सूचना ने सनसनी फैला दी है। इस दौरान हुई फायरिंग में 5 सैनिकों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल सैन्य अड्डे और उसकी प्रमुख चौकियों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई फोर्ट स्टीवर्ट पर एक सक्रिय शूटर द्वारा फायरिंग करक 5 सैनिकों को घायल करने की सूचना मिलने के बाद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस विशाल सैन्य चौकी के कई हिस्सों को बंद कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने कहा कि सवाना के दक्षिण-पश्चिम में स्थित फोर्ट स्टीवर्ट, मिसीसिपी नदी के पूर्व में सबसे बड़ी सैन्य चौकी है।

फायरिंग की खबर

लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने बताया कि यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि कोई घायल हुआ है या नहीं। टॉमको ने कहा, ‘‘ हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन हम सक्रिय शूटर की पुष्टि कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सैन्य अड्डे के अंदर फायरिंग भी हुई है। फोर्ट स्टीवर्ट के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बंद किये गये क्षेत्र के सभी कर्मियों से कहा गया कि वे "अंदर रहें, सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और ताला लगा दें।"

5 सैनिक घायल

यह घटना अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित आर्मी के फोर्ट स्टीवर्ट बेस पर बुधवार को हुई। इस दौरान गोलीबारी में पांच सैनिक घायल हो गए, बेस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। फायरिंग के बाद बेस के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया, क्योंकि वहां एक एक्टिव शूटर (सक्रिय हमलावर) की सूचना मिली थी।

लोगों को दरवाजे खिड़कियां बंद करने का आदेश

फोर्ट स्टीवर्ट के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम से सभी कर्मचारियों को अपने स्थान पर ही रहने, दरवाजे-खिड़कियां बंद और लॉक रखने का निर्देश दिया गया। यह सैन्य अड्डा सवाना शहर से करीब 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और यह मिसिसिपी नदी के पूर्व में सबसे बड़ा आर्मी बेस है। यहां थर्ड इन्फैंट्री डिवीजन के हजारों सैनिक और उनके परिवार रहते हैं।

6 स्कूल भी बंद

आर्मी बेस के अनुसार “लॉकडाउन की स्थिति के चलते फोर्ट स्टीवर्ट के सभी गेट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।” फायरिंग की घटना 2nd Armoured Brigade Combat Team के इलाके में हुई, जिसकी जानकारी बेस प्रशासन ने ऑनलाइन साझा की।कम्युनिटी सुपरिंटेंडेंट ब्रायन पेरी ने कहा कि बेस पर मौजूद तीन प्राइमरी स्कूलों को भी लॉकडाउन में रखा गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, इन स्कूलों में करीब 1,400 छात्र पढ़ते हैं। इसके अलावा लिबर्टी काउंटी स्कूल सिस्टम ने बताया कि बेस के बाहर स्थित तीन अन्य स्कूलों ने भी सावधानी के तौर पर लॉकडाउन जैसे कदम उठाए हैं। 

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने कहा है कि वह जवाबी कार्रवाई कर रही पुलिस एजेंसियों के संपर्क में हैं। अमेरिकी सांसद बडी कार्टर के जिले में फोर्ट स्टीवर्ट आता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement