Bihar Assembly Election LIVE: एनडीए गठबंधन की पीसी टली, जनसुराज के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 65 नाम
Bihar Assembly Election LIVE: एनडीए गठबंधन की पीसी टली, जनसुराज के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 65 नाम
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है।
Edited By: Khushbu Rawal@khushburawal2 Published : Oct 13, 2025 06:49 am IST, Updated : Oct 15, 2025 11:44 pm IST
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। NDA में सीट शेयरिंग हो गई तो महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है ऐसे में महागठबंधन के सहयोगी दलों का धैर्य जवाब देने लगा है। रविवार को पटना से दिल्ली रवाना होते समय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन की सेहत को लेकर तंज कसा तो डैमेज कंट्रोल में उतरे बिहार PCC चीफ ने NDA की सेहत पर सवाल उठा दिए। इन सबके बीच आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है। वहीं, सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद एनडीए की आज शाम 4 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान होगा।
Bihar Assembly Election LIVE
Auto Refresh
Refresh
Oct 13, 20254:45 PM (IST)Posted by Shakti Singh
एनडीए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के सभी पांच दलों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा मंगलवार को होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 16, 17, 18 अक्टूबर को 3 दिनों तक गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बिहार में होगा।
Oct 13, 20254:24 PM (IST)Posted by Shakti Singh
आज शाम महागठबंधन नेताओं की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात शाम छह बजे हो सकती है। अभी कांग्रेस के नेताओं की आपस में बैठक जारी है। यह बैठक फूलों देवी नेताम के घर हो रही है।
Oct 13, 20253:11 PM (IST)Posted by Shakti Singh
एनडीए की पीसी टली
एनडीए गठबंधन की पीसी आज शाम चार बजे होने वाली थी। यह पीसी टाल दी गई है।
Oct 13, 20253:00 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
थोड़ी देर में राहुल से मुलाकात करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव थोड़ी देर में राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं जहां सीट शेयरिंग समझौते पर आम राय बनाने की कोशिश होगी। तेजस्वी-राहुल की मुलाकात के पहले 10 जनपथ पर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राजम और कांग्रेस विधायक दल के नेता के बीच बैठक हुई है।
Oct 13, 20252:30 PM (IST)Posted by Shakti Singh
जनसुराज के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
जनसुराज के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 65 नाम हैं। दूसरी लिस्ट में सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जनसुराज ने भागलपुर से अभयकांत झा को टिकट दिया है।
Oct 13, 20252:09 PM (IST)Posted by Shakti Singh
बीजेपी में शामिल होंगे चार नेता
संगीता कुमारी, सिद्धार्थ सौरव, सुनील पिंटू और चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार शाम 4 बजे बीजेपी में शामिल होंगे। संगीता सिंह आरजेडी से बागी विधायक हैं और सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस के बागी विधायक हैं। सुनील पिंटू जेडीयू के सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रहे हैं, उनकी सीट इस बार देवेश चंद्र ठाकुर को मिली थी। सुनील पिंटू पहले बीजेपी में ही थे। सुनील पिंटू सीतामढ़ी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
Oct 13, 20251:44 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेता दिल्ली पहुंचे
ताजा अपडेट ये है कि महागठबंधन में आज सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है। लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के बाकी बड़े नेता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज तेजस्वी यादव राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात करेंगे। इसके बाद महागठबंधन में सीटों के तालमेल का ऐलान हो सकता है।
Oct 13, 20251:43 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है- तेजस्वी
महागठबंधन में सीटों के तालमेल पर खींचतान जारी है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट किया है, ''जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे। एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!''
Oct 13, 20251:24 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
चुनाव के बाद नीतीश को इधर आना होगा- पप्पू यादव
एक तरफ जेडीयू इस चुनाव में बीजेपी के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार ही सबसे ज्यादा विरोधियों के निशाने पर हैं। पहले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि नीतीश कुमार अगर 25 सीटें भी जीत लें तो पीके राजनीति छोड़ देंगे। अब पीके के बाद पप्पू यादव ने नीतीश पर अटैक किया है। पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार पूरी तरह साफ हो गए हैं। चुनाव के बाद वो सीएम नहीं बनेंगे, चुनाव बाद उन्हें महागठबंधन में आना होगा।
Oct 13, 20251:22 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं हम'
हम हमेशा से कहते आए हैं कि अगर नीति, नेतृत्व और नीयत सही हो, तो फैसले सही समय पर होते हैं। NDA गठबंधन ने सही समय पर सही फैसला लिया और अब हम मिशन 2025 के तहत 200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कहीं कोई नाराज नहीं है- बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन
Oct 13, 202512:01 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'चुनाव के बाद JDU को खत्म कर देगी बीजेपी'
भाजपा JDU को बराबरी पर ले आई है और चुनाव के बाद JDU को खत्म कर देगी। तेजस्वी यादव समेत सभी लोग लगातार यही कह रहे हैं। बाकी पार्टियों को भी घुटने पर ला दिया है, जीतन राम मांझी खुद कह रहे हैं कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उपेंद्र कुशवाहा खुद अपने समर्थकों को चिट्ठी लिख रहे हैं। इस तरह छोटे सहयोगियों का अपमान किया गया... JDU कह रही थी कि हम बड़े भाई हैं लेकिन भाजपा ने उन्हें बराबरी पर ला दिया, अब JDU कहां है? JDU का भाजपा में विलय होगा- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी
Oct 13, 202511:18 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया बड़ा ऐलान
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। हालांकि मुलाकात के बाद दोनों ने चुनाव या टिकट के लिए की गई किसी भी चर्चा से इनकार किया था।
Oct 13, 202510:14 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
तेज प्रताप आज जारी करेंगे पहली लिस्ट
परिवार से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अपनी पार्टी नवगठित जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेंगे। इस दौरान सबकी नजर महुआ सीट पर होगी जहां से चुनाव लड़ने का तेज प्रताप यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं। तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है उन्हें सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव से नाराज नेताओं को अपनी पार्टी में मौका दे सकते हैं।
Oct 13, 20259:57 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बीजेपी की लिस्ट आने से पहले लगा झटका
सूत्रों की मानें तो आज बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है लेकिन इससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पटना की कुम्हरार सीट से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। लिस्ट जारी होने के पहले अरुण कुमार सिन्हा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो इस बार अरुण कुमार का टिकट कटने की संभावना पहले से जताई जा रही थी।
Oct 13, 20259:51 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बिहार चुनाव के लिए BJP का टारगेट सेट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के साथ ही बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए टारगेट भी सेट कर दिया है। बीजेपी इस बार एनडीए के साथियों के साथ 225 सीट पर जीत के टारगेट के साथ मैदान में उतरने जा रही है।
Oct 13, 20259:36 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दूसरे फेज में बिहार की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। बिहार में 40 साल बाद दो फेज में चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले 1985 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। दूसरे फेज के चुनाव के लिए 20 अक्टूबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा। वहीं 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
Oct 13, 20258:29 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
आज जारी होगी जनसुराज की दूसरी लिस्ट
महागठबंधन अभी सीट बंटवारे में फंसा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जनसुराज पार्टी आज दोपहर 2 बजे अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने जा रही है। खुद प्रशांत किशोर आज यह लिस्ट जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार दूसरी लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है।
Oct 13, 20258:26 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
NDA सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा की भावुक अपील
राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तो अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करते हुए सीट बंटवारे को लेकर पार्टी की मजबूरी और परिस्थितियों को क्लियर किया। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे।
Oct 13, 20256:54 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
महागठबंधन में सहयोगी दल अब भी एकमत नहीं?
बिहार चुनाव में एक तरफ जहां एनडीए ने सीट शेयरिंग में बाजी मार ली है तो महागठबंधन में हो रही देरी और पटना से दिल्ली तक जारी एक्सरसाइज ये बताने के लिए काफी है कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दल अब भी एकमत नहीं हैं।
Oct 13, 20256:53 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
सीटों के बंटवारे पर आज तेजस्वी-राहुल की बैठक
महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है।
Oct 13, 20256:52 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बिहार में खत्म हुआ छोटा भाई-बड़ा भाई फॉर्मूला
अब बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर पार्टनर बन गए हैं। इसके अलावा बिहार एनडीए में छोटे सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम को उनके सांसदों की संख्या के हिसाब से विधानसभा सीटें तय की गई है। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास को 29 सीट तो जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीट दी गई हैं।
Oct 13, 20256:52 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
NDA में हुआ सीट बंटवारा, पीएम मोदी ने लगाई मुहर
एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। आज शाम 4 बजे पटना में एनडीए के नेता सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे। सीट बंटवारे में इस बार बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियां 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कुल मिलकर बड़े भाई और छोटे भाई के फॉर्मूले को इस चुनाव में खारिज कर दिया गया है।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्शन