Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए', सरकारी स्कूल टीचर के बयान से बवाल, पुलिस ने गिरफ्तार किया

'किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए', सरकारी स्कूल टीचर के बयान से बवाल, पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिहार के मुजफ्फरनगर में एक सरकारी स्कूल के टीचर को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर गिरफ्तार किया गया है। टीचर पर आरोप है कि उसने बच्चों से कहा कि किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 20, 2024 9:24 IST, Updated : May 20, 2024 9:24 IST
Bihar School Teacher- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC सरकारी स्कूल टीचर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि स्कूल टीचर बच्चों से ये कहता था कि 'किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए।' इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार का बयान भी सामने आया है। राकेश ने कहा, 'जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद टीचर पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।'

क्या है पूरा मामला?

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुरहनी ब्लॉक के अमरख स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय के कई छात्रों के परिवार के सदस्यों ने टीचर हरेंद्र रजक के आचरण को उनके संज्ञान में लाया था। डीईओ ने कहा, 'परिवार के सदस्यों द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि टीचर बच्चों से कह रहे थे कि किसी को भी मोदी को वोट नहीं देना चाहिए क्योंकि मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त खाद्यान्न, मुफ्त राशन योजना के तहत वितरित किया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'कक्षा के कई लड़कों और लड़कियों ने भी पुष्टि की कि रजक क्लास के अंदर ऐसी बातें कह रहे थे। प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जो किसी भी सरकारी कर्मचारी को किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष या विपक्ष में बोलकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश करने से रोकता है। इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।' (इनपुट: PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement