Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में बने दो नए डिप्टी सीएम, हैं तो करोड़पति, दोनों के बारे में ये जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार में बने दो नए डिप्टी सीएम, हैं तो करोड़पति, दोनों के बारे में ये जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनी है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने हैं। वहीं, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के रूप में बिहार को दो डिप्टी सीएम मिले हैं। वैसे तो दोनों करोड़पति हैं लेकिन दोनों कर्ज में भी डूबे हुए हैं। जानिए कितनी है उनकी संपत्ति?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 28, 2024 18:50 IST, Updated : Jan 28, 2024 18:50 IST
two deputy cm in bihar- India TV Hindi
Image Source : ANI बिहार को मिले दो डिप्टी सीएम

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है और नौवीं बार आज सीएम पद की शपथ ली है। नीतीश के साथ ही डिप्टी सीएम के रूप में भाजपा के सम्राट चौधरी और भाजपा के ही विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली है। बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्‍हा दोनों की उम्र की बात करें तो दोनों 54 साल के हैं और संपत्ति की बात करें तो इन दोनों के पास वैसे तो करोड़ों की संपत्ति है लेकिन दोनों ही लाखों रुपये के कर्ज में भी डूबे हुए हैं। तो ऐसे में आपके मन में ये भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर बिहार के दोनों नए उप मुख्यमंत्रियों के पास कितनी धन और संपत्ति है। 

सम्राट चौधरी ने लिया है लाखों का होम लोन

जानकारी के मुताबिक, बिहार के नए डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी के पास 1,32,58,408 रुपये का एग्रीकल्‍चर लैंड है. वहीं नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड 5,21,56,744 रुपये का है यानी इनके पास 7 करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन है और इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक में कुल 16,69,907 रुपये जमा हैं। साथ ही इन्‍होंने एसबीआई और एलआईसी में 31,07,420 रुपये का बीमा भी करवा रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कई सरकारी योजनाओं में भी पैसा लगा रखा है। पीपीएफ में 4.58 लाख रुपये जमा हैं। कर्ज की बात करें तो चौधरी ने एसबीआई से 68 लाख रुपये का होम लोन ले रखा है। चौधरी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाया है और इनके पास 17 लाख रुपये का सोना और चांदी भी है जिसमें सिर्फ 12 लाख रुपये का गोल्ड शामिल है। अन्‍य असेट में 4 लाख रुपये जमा हैं।

विजय सिन्हा पर है 22 लाख से ज्यादा का कर्ज

वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति की बात करें तो उनके ऊपर 22.65 लाख रुपये का कर्ज है। इनकी कुल संपत्ति  8,93,71,448 रुपये की है जिसमें जमीन और अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं।  विजय कुमार सिन्हा और उनके परिवार के बैंक खातों में 70.80 लाख रुपये जमा हैं, जबकि नगद की बात करें तो उनके पास एक लाख 10 हजार रुपये हैं। कुल मिलाकर इनके पास कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। विजय सिन्‍हा के पास के पास कई कंपनियों के शेयर हैं जिनकी कीमत कुल 38,30,750 रुपये है। साथ ही इनके पास 14.47 लाख रुपये की तीन लग्‍जरी गाड़‍ियां हैं और 22.75 लाख रुपये की गोल्‍ड ज्‍वेलरी भी है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement