Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के मोतिहारी में 10 और टीचर पर दर्ज हुई FIR, 24 पहुंचा आंकड़ा, जिले के शिक्षकों में मचा हड़कंप

बिहार के मोतिहारी में 10 और टीचर पर दर्ज हुई FIR, 24 पहुंचा आंकड़ा, जिले के शिक्षकों में मचा हड़कंप

मोतिहार में 10 और फर्जी टीचर मिले हैं। अलग-अलग पुलिस थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। निगरानी विभाग फेक शिक्षकों की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 02, 2024 7:37 IST, Updated : Oct 02, 2024 7:54 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 10 और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही अब 24 शिक्षकों पर केस दर्ज हो चुका है। इससे जिले के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, जिले के कल्याणपुर और चकिया थाना क्षेत्र में निगरानी ने 10 फर्जी शिक्षको को चिन्हित कर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। इससे पहले निगरानी विभाग ने बंजरिया, पीपराकोठी व तुरकौलिया थाना में बीते दिनों 14 शिक्षको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

कल्याणपुर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी 

  1.  राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में कार्यरत फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक रानू पासवान
  2.  नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बांस घाट(पासवान टोला)पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षिका विभा कुमारी
  3.  उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकी कुवआं.में पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षिका मनोरमा कुमारी 

चकिया थाना में इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी  

  1.  एनपीएस फुलवरिया में पदस्थापित शिक्षक जयप्रकाश कुमार यादव
  2.  प्राथमिक विद्यालय अहिमन छपरा में पदस्थापित शिक्षक अजय राम
  3.  उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू में पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक संतोष कुमार महतो
  4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू में पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षिका चंद्र लता कुमारी
  5. यू एम एस सिसवा बसंत में पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षिका सुधा कुमारी
  6. प्राथमिक बिद्यालय बंशी बाबा शम्भू चक मठ में पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक संतोष कुमार
  7. यू एम एस बहुआरा पदस्थापित फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षिका मुन्ना कुमारी

हाई कोर्ट के आदेस पर हो रही है जांच

ये सभी लोग जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे थे। हाई कोर्ट के आदेशानुसार निगरानी विभाग शैक्षणिक योग्यता में फर्जीवाड़ा की जांच कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने  कल्याणपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षको और चकिया प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षको की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी पाया है। वहीं, चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की आवेदन के आधार पर कानूनी कारवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि फर्जी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई अब तय मानी जा रही है। इनको सैलरी में मिले पैसे की भी वसूली हो सकती है।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement