Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मौत के दरवाजे पर खड़े 2 युवकों के लिए फरिश्ता बने चिराग पासवान, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल; VIDEO वायरल

मौत के दरवाजे पर खड़े 2 युवकों के लिए फरिश्ता बने चिराग पासवान, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल; VIDEO वायरल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बेसहारा की मदद करने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका मानवता वाला चेहरा सामने आया है। चिराग पासवान ने दो बुरी तरह घायल युवकों की मदद की। उन्होंने दोनों घायलों को खुद उठा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जिससे दोनों की जान बच सकी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 29, 2024 16:24 IST, Updated : Nov 29, 2024 16:24 IST
chirag paswan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चिराग पासवान ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल हुए 2 युवकों की मदद की है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों को उन्होंने अपनी गाड़ी से समय पर अस्पताल भेजा, जिस वजह से दोनों की जान बच सकी। घटना चिराग पासना के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर की है, जहां NH-22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हुए थे। एक दर्द से छटपटा रहा था और दूसरा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।

कोई मदद को आगे नहीं आया

काफी देर तक कोई व्यक्ति इनकी मदद करने के लिए नहीं पहुंचा। लेकिन जैसे ही इस रास्ते से चिराग पासवान का काफिला गुजरा। तब दोनों घायलों पर चिराग की नजर पड़ी। उन्होंने अपने काफिले को रोका और खुद जख्मी को उठाया। उन्होंने हालात को देखा और तुरंत दोनों जख्मी युवकों को अपने काफिले की निजी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने डॉक्टर से भी संपर्क किया और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

एक्सीडेंट में घायल हुए युवकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चिराग पासवान दोनों घायलों की मदद करते दिख रहे हैं। दोनों जख्मी युवक सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के हैं। एक 16 वर्षीय युवक का नाम मोहम्मद दुलारे हैं और दूसरा 40 वर्षीय मोहम्मद एजाज है। जो किसी काम से घर से निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए।  

कल भी की थी घायल की मदद

चिराग पासवान गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया गए थे। गया से पटना आने के दौरान नौबतपुर के वीरपुर गांव के आसपास एक लड़का एक्सीडेंट के बाद सड़क पर गिरा था। घायल युवक को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी। उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों की मदद से युवक को उठाया और गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भेज दिया था।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

यह भी पढ़ें-

अब सुलह की गुंजाइश नहीं.. चाचा पशुपति पारस पर भड़के चिराग, और बढ़ गई दूरियां

'24 दिसंबर तक जिंदा रह कर दिखा दे', सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement