Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: लालू यादव के बयान पर भड़की जेडीयू, कहा- "नकल में भी अक्ल चाहिए!"

VIDEO: लालू यादव के बयान पर भड़की जेडीयू, कहा- "नकल में भी अक्ल चाहिए!"

मोतिहारी में लालू यादव के दिए बयान पर जेडीयू ने हमला बोला है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है, वह उबर नहीं पाएंगे।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Mar 24, 2025 09:25 am IST, Updated : Mar 24, 2025 09:33 am IST
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव - India TV Hindi
Image Source : FILE आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले सियासत में माहिर रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मोतिहारी में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और 'माई बहिन योजना' को पूरा करने का वादा किया है। इसे लेकर जेडीयू ने पलटवार किया है।

"बिहार का हर युवा माई का लाल है"

मोतिहारी में लालू यादव के दिए बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव जी को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है, वह उबर नहीं पाएंगे। लालू प्रसाद जी, नकल में भी अक्ल चाहिए! मैंने कहा था- 'कौन माई का लाल नीतीश कुमार जी को देशद्रोही कह देगा? आप कह रहे कोई माई का लाल तेजस्वी को CM बनने से नहीं रोक सकता, तो सुन लीजिए बिहार का हर युवा माई का लाल है, जो लैंड फॉर जॉब घोटाले के आरोपी को CM बनने से रोकेगा।"

"कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता"

दरअसल, मोतिहारी के कल्यानपुर से आरजेडी विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो आरजेडी विधायक मनोज यादव के पिता यमुना यादव ने कई योजनाओं की मांग की थी, जिन्हें उन्होंने पूरा किया था। अब कल्यानपुर से आरजेडी विधायक मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है। लालू यादव ने दावा किया कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है।

ये भी पढ़ें-

"छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित", रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे

आने वाले त्योहारों को लेकर CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए आदेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement