Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. दिवाली की रात महादलित पर दबंगों का कहर, सिगरेट पीने के लिए माचिस नहीं देने पर झोपड़ी फूंक डाली

दिवाली की रात महादलित पर दबंगों का कहर, सिगरेट पीने के लिए माचिस नहीं देने पर झोपड़ी फूंक डाली

बिहार के नालंदा में दिवाली की रात दबंगों ने बड़ा बवाल काटा। करायपरसुराय थाना क्षेत्र छितर बिगहा गांव में महादलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी। इस आगजनी को देख गांव में चीख-पुकार मच गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 01, 2024 20:36 IST, Updated : Nov 01, 2024 23:35 IST
दबंगों ने महादलित...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दबंगों ने महादलित परिवार का घर जलाया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सिगरेट पीने के लिए माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार की झोपड़ी को ही फूंक डाला। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी आग बुझाने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी आग के हवाले हो गई। घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव की है। पीड़ित महिला धर्मशिला देवी ने बताया कि दिवाली को लेकर घर पूजा-पाठ किया जा रहा था, तभी चार लोग माचिस मांगने आए। मेरी बेटी ने माचिस देने से इनकार कर दिया। इसके कुछ देर बाद वो लोग आए और मारपीट करने के बाद घर में आग लगा दी।

शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे गांव के दबंग

पीड़ित मंगल मांझी ने बताया कि पास में ही गोपाल महतो के साथ करीब एक दर्जन लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने माचिस की मांग की, जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महादलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। आग की भयंकर लपटों के कारण काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को दो पक्षों के विवाद में मारपीट की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बिगहा छितर गांव के मंगल मांझी की झोपड़ी में आग लगी हुई थी। मंगल मांझी पत्नी पत्नी धर्मशीला देवी ने मामले में चार लोगों को खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है।

(रिपोर्ट- शिव कुमार)

यह भी पढ़ें-

पटाखे जलाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया हमला, युवती के कपड़े फाड़े, परिवार ने पोस्टर लगाया- यह मकान बिकाऊ है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement