Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया, प्रशासन ने बताई इसकी वजह- VIDEO

नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया, प्रशासन ने बताई इसकी वजह- VIDEO

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी चुनाव लड़ने वाली है। प्रशांत किशोर अभी गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 18, 2025 19:09 IST, Updated : May 18, 2025 19:24 IST
प्रशांत किशोर
Image Source : INDIA TV प्रशांत किशोर

बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। नालंदा जिले में सीएम नीतीश कुमार के गृह गांव कल्याण बिगहा में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जाने से रोक दिया गया। इस दौरान प्रशासन के लोगों के साथ प्रशांत किशोर की बहस भी हो गई।

लोगों ने की भ्रष्टाचार की शिकायत- प्रशांत किशोर

गांव में रोके जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'प्रशासन ने मुझे 3 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में किसी भी गांव में जाने से नहीं रोका। लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है और उन्होंने भ्रष्टाचार की भी शिकायत की है। अब प्रशासन मुझे बता रहा है कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं।'

हम कानून का पालन करने वाले लोग- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं और हम उनसे पूछते हैं कि अगर मैं आपके निर्देशों का पालन नहीं करूंगा तो वे क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बारे में कोई आदेश नहीं है, हमें पहले पूछना चाहिए।' 

बिहार में शुरू हुई नई परंपरा- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'नीतीश जी ने यहां अच्छी सड़कें बनाई हैं और ऐसा पूरे बिहार में होना चाहिए। यह बिहार में नई परंपरा शुरू हुई है, दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार में थे। ऐसी चीजें बिहार में आम नहीं थीं। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ऐसे आदेश दे सकते हैं, राज्य में अधिकारियों का जिस तरह का 'जंगल राज' चल रहा है।'

जिला प्रशासन ने बताई वजह

प्रशांत किशोर को कल्याण बिगहा में रोके जाने के संबंध मे नालंदा जिला प्रशासन की तरफ से बयान जारी किया गया है। प्रशासन ने कहा कि श्रम कल्याण मैदान बिहार शरीफ में जन सुराज पार्टी नालंदा के द्वारा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। 

पार्टी ने अपने आवेदन का ही नहीं किया पालन

प्रशासन ने कहा कि जनसुराज पार्टी के द्वारा अनुमति प्राप्त स्थल पर अपनी सभा न करके अन्य जगहों पर सभा और अभियान करने की कोशिश की गई। पार्टी के लोगों ने स्वयं अपने द्वारा दिए गए आवेदन का पालन नहीं किया। 

 कानून व्यवस्था खराब करने की भी मंशा

इसके साथ ही कहा गया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई की। ऐसा पता चलता है कि कानून व्यवस्था खराब करने की मंशा से जन सुराज पार्टी ने ऐसा किया है। इसकी विस्तृत जांच जिला प्रशासन के द्वारा की जाएगी और गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट- शिव कुमार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement