Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने आज यानी 16 मार्च को तारीखों की घोषणा कर दी है। यहां जानें छत्तीसगढ़ में किस तारीख पर होंगे लोकसभा चुनाव।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 16, 2024 16:10 IST, Updated : Mar 16, 2024 17:32 IST
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा- India TV Hindi
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार आज यानी 16 मार्च को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव को कुल सात चरणों में कराया जाएगा। इसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, आखिरी चरण का मतदान 1 जून 2024 को होगा।

छत्तीसगढ़ में कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में इलेक्शन होगा। इसमें पहले चरण 19 अप्रैल को 1 सीट पर, दूसरे चरण 26 अप्रैल को तीन सीटों पर  और तीसरे चरण 7 मई को सात सीटों पर चुनाव होगा। 

छत्तीसगढ़ में किस फेज में कौन-कौन सी सीटों पर होगा चुनाव

  • पहले फेज में 19 अप्रैल को बस्तर में चुनाव होगा। 
  • दूसरे फेज में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान होगा। 
  • तीसरे फेज में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में वोट पड़ेंगे।

कौन से फेज में कितनी सीटों पर चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। इसमें 89 सीटों पर मतदान होंगे। तीसरे चरण में 7 मई को 97 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा। छाठवें चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement