Friday, May 03, 2024
Advertisement

Raigarh, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: रायगढ़ सीट पर भाजपा की जीत

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले गए थे। यहां पर 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: December 03, 2023 23:22 IST
Chhattishgarh assembly election, Result, BJP, congress- India TV Hindi
Image Source : FILE 2018 के विधानसभा चुनावों में रायगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

Raigarh Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा सीट राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से एक है। यह सीट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पड़ती है। सन 2000 में छत्तीसगढ़ के अलग सूबा बनने से पहले यह सीट मध्य प्रदेश विधानसभा का हिस्सा थी। रायगढ़ विधानसभा में कुल पंजिकृत मतदाताओं की संख्या 257350 है। इनमें पुरुष वोटर 128965 और महिला वोटर 128365 हैं। इस सीट पर 17 नवंबर को वोट डाले गए थे और कुल 78.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

रायगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Raigarh Election Results 2023 Live

मैदान में थे कुल 19 उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे। कांग्रेस ने जहां इस सीट से मौजूदा विधायक प्रकाश शक्रजीत मलिक को मैदान में उतारा था तो वहीं बीजेपी ने चर्चित नौकरशाह रहे ओमप्रकाश चौधरी पर भरोसा जताया था जिसे उन्होंने कायम रखा है और जीत दर्ज की है। इनके अलावा हमार राज पार्टी से भवानी सिंह सिदर, आजाद जनता पार्टी से कांति साहू, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी से भुवनलाल पटेल अधिवक्ता और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सुनील मिंज समेत कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय कैंडिडेट मैदान में उतारा था।

पिछले चुनावों में क्या रहा था परिणाम

2018 के विधानसभा चुनावों में रायगढ़ सीट पर कांग्रेस के प्रकाश शक्रजीत नायक ने बीजेपी को रोशनलाल को करारी मात दी थी। पिछले विधानसभा चुनावों में नायक को 69062 और रोशनलाल को 54482 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार विजय अग्रवाल ने भी अच्छी-खासी लड़ाई लड़ी थी और 42637 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 2018 के चुनावों में 77.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement