Sunday, May 19, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ः एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर, कई घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त सुरक्षा टीम ऑपरेशन में शामिल थी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: April 30, 2024 12:24 IST
सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़- India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने  मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है।  मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेरा

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

दंतेवाड़ा में मारा गया था एक नक्सली

इससे पहले 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फोर्स के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि किरंदुल पुलिस थाने की सीमा के एक जंगल में उस समय गोलीबारी हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। सुरक्षाबल पिछले कई महीने से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

रिपोर्ट- सिकंदर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement