Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादी, जानें CM और डिप्टी सीएम ने क्या कहा

छत्तीसगढ़: कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादी, जानें CM और डिप्टी सीएम ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस बड़े ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम संवेदनशील क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 16, 2024 23:56 IST, Updated : Apr 17, 2024 6:16 IST
 Chhattisgarh- India TV Hindi
Image Source : ANI कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादी

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान 29 माओवादी मारे गए हैं। वहीं तीन जवान घायल भी हो गए हैं। इस मामले पर सीएम और डिप्टी सीएम का बयान सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, 'इस बार भी वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस ने नाकाम कर दिया। हमारी सरकार ने माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया है। इस योजना के माध्यम से हम सरकार की सभी सुविधाओं को संवेदनशील क्षेत्र में एक-एक घर तक पहुंचाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है। बस्तर में शांति बहाली की दृष्टि से यह बड़ी सफलता है। सरकार चाहती है कि वो लोग वार्ता के लिए तैयार हों और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।'

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, 'यह ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया और 29 नक्सली मारे गए, कुछ नक्सली घायल भी हुए होंगे, कल तक संख्या बढ़ भी सकती है। DRGC और CRPF के दो जवान घायल हो गए थे, मैं उनसे मिलने आया था, फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। सरकार हर स्तर पर (नक्सलियों से) बातचीत के लिए तैयार है।'

ये भी पढ़ें: 

वोटर कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट, इन डॉक्यूमेंट से हो जाएगा काम

शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कर ली खुदकुशी, बाइक के साथ कुएं में कूदा, सामने आई वजह 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement