Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. फ्लिपकार्ट से मंगाया आईफोन, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो उसे काटकर उसी के बैग में भर दिया, गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट से मंगाया आईफोन, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो उसे काटकर उसी के बैग में भर दिया, गिरफ्तार

21 साल के युवक ने फ्लिपकार्ट से मोबाइल फोन आर्डर किया था। पेमेंट में उसने कैश आन डिलीवरी का विकल्प चुना था। भरत नाम का डिलीवरी बॉय मोबाइल डिलीवर करने गजानन्द के घर गया, जिसके बाद वो लापता हो गया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shakti Singh Published : Sep 30, 2024 23:13 IST, Updated : Oct 01, 2024 0:01 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने आईफोन के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी। आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय के कई टुकड़े कर उसका शव उसी के डिलीवरी बैग में भरा और फिर नहर में फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट लिखवाई को पुलिस तलाश करते हुए आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। हालांकि, अब तक मृतक का शव नहीं बरामद हुआ है।

मामला लखनऊ के चिनहट इलाके का है, जहां गजानन नाम के 21 साल के युवक ने फ्लिपकार्ट से मोबाइल फोन आर्डर किया था। पेमेंट में उसने कैश आन डिलीवरी का विकल्प चुना था। भरत नाम का डिलीवरी बॉय मोबाइल डिलीवर करने गजानन्द के घर गया, जिसके बाद वो लापता हो गया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की डिलीवरी के बाद गजानन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर भरत की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर डिलीवरी बैग में भर दिए। इसके बाद डिलीवरी बैग को इंदिरा नहर में फेंक दिया।

नहीं मिला शव

आरोपी ने बताया कि उसने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या इसलिए की ताकि उसे मोबाइल के पैसे न देने पड़ें। गजानन्द के साथ उसका दोस्त भी हत्या करने में शामिल था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गजानन के बताए अनुसार पुलिस ने इंदिरा नहर का वह हिस्सा खंगाला, जहां उसने बैग फेंकने की बात कही थी, लेकिन पुलिस को अब तक मृतक का शव नहीं मिला है। 

पुलिस का बयान

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह ने कहा "एक टीम करीब 30 वर्षीय लापता 'डिलीवरी ब्वॉय' के मामले की जांच कर रही थी और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। चिनहट निवासी गजानन ने फ्लिपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी पर करीब 1.5 लाख रुपये का आईफोन मंगवाया था।  23 सितंबर को निशातगंज निवासी भरत साहू फोन देने उसके घर गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने भरत की हत्या कर दी। उन्होंने भरत की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। भरत साहू के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में इस संबंध में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित के लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच करते हुए गजानन का नंबर ढूंढ निकाला और सोमवार को उसके दोस्त आकाश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना अपराध कबूल कर लिया। अभी तक शव नहीं मिला है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) नहर में भरत का शव खोजने की कोशिश कर रहा है।"

यह भी पढ़ें-

ऐसे भी आती है मौत? टेनिस खेलकर घर जा रहे थे व्यवसायी, चलती कार में थम गईं सांसें

मैनपुरी के सरकारी अस्पताल की नर्स ने मांगा नेग, नहीं दिया तो 40 मिनट बाद लौटाया बच्चा, मौत के बाद डिप्टी CM ने लिया एक्शन

 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement