Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'भले आदमी किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ो...' जब अमित शाह ने प्रवेश वर्मा को घर बुलाकर कही थी ये बात, वायरल हुआ VIDEO

'भले आदमी किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ो...' जब अमित शाह ने प्रवेश वर्मा को घर बुलाकर कही थी ये बात, वायरल हुआ VIDEO

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराकर चुनावी जीत दर्ज की है। नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा के चुनाव जीतते ही अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 08, 2025 13:39 IST, Updated : Feb 08, 2025 13:51 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रवेश वर्मा
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं। अरविंद केजरीवाल को इस सीट पर करारा झटका लगा है। इसके पहले अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार वह बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें नई दिल्ली सीट से हार का स्वाद चखाया है। केजरीवाल की हार के साथ ही दिल्ली से आम आदमी पार्टी भी सत्ता से जा रही है।

अमित शाह के भाषण के क्लिप का वीडियो वायरल

प्रवेश वर्मा की चुनावी जीत के साथ ही बीजेपी के सीनियर नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह का एक चुनावी भाषण वायरल हो रहा है। इस भाषण की छोटी सी क्लिप में अमित शाह कहते हैं कि उन्होंने प्रवेश वर्मा को घर बुलाकर कहा था कि भले आदमी चुनाव लड़ना है तो किसी दूसरी सीट से लड़ो... इस भाषण को प्रवेश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट में करीब एक हफ्ते पहले शेयर किया है।

किसी दूसरी सीट से लड़ो चुनाव- अमित शाह

वायरल वीडियो में अमित शाह कहा, प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद हैं। इनके पिता जी (प्रवेश साहिब सिंह वर्मा) दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि प्रवेश वर्मा की परंपरा है, जहां से जन प्रतिनिधि बनते हैं, वहां से किसी को शिकायत का मौका नहीं देते हैं। मैंने घर पर प्रवेश को बुलाकर कहा था भले आदमी किसी दूसरी सीट पर चुनाव लड़ो। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि नहीं भाई साहब मैं जीत जाऊंगा, मैं लड़ूंगा तो केजरीवाल के सामने ही।'

तीन बार के सीएम को हराया चुनाव

बता दें कि नई दिल्ली सीट में प्रवेश वर्मा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रमुख और तीन बार के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल से था। प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के साथ ही कांग्रेस के संदीप दीक्षित को भी चुनाव हराया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement