
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी की करारी हार के बाद आज पहली पार्टी दफ्तर में आयोजित पब्लिक प्रोग्राम में शामिल हुए। शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर पार्टी के दफ्तर में यह कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की सरकार ने सत्ता संभालने के 48 घंटे के अंदर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हटा दी। अब तो मैं यही चाहता हूं कि दिल्ली की जनता को जो मौजूदा सुविधाएं मिल रही हैं, वह बंद ना हो। महिलाओं को कहा जा रहा है कि मोबाइल ऐप से खरीदो। कितनी महिला ये कर पाएगी?
सत्ता के लिए नहीं, भगत सिंह के सपनों के लिए राजनीति में आए
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया लेकिन अभी तक नहीं दिया। दो सिलेंडर मुफ्त देने का क्या हुआ? केजरीवाल ने आगे कहा-हम सत्ता के लिए नहीं बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह के सपनों के लिए आए हैं। जब इतिहास लिखा जाएगा तो यह लिखा जाएगा कि क्रूर शासकों से आम आदमी पार्टी लड़ी। इस कार्यक्रम में आम आदमी के सभी पदाधिकारी, विधायक, पार्षद और नेता शामिल हुए।
अरविंद केजरीवाल हाल ही में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र से वापस लौटे हैं। होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में उन्होंने यह सत्र पूरा किया। विपश्यना, ध्यान के लिए एक प्राचीन भारतीय विधि है जो आत्म-अवलोकन के माध्यम से आत्म-परिवर्तन पर केंद्रित है।
दिल्ली चुनाव हारने के बाद पहला पब्लिक प्रोग्राम
पांच फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं और उन्होंने खुद को पार्टी से संबंधित गतिविधियों तक ही सीमित कर रखा है। आम आदमी पार्टी ने भारी जनादेश के साथ 2015 से 2024 तक दिल्ली पर राज किया था लेकिन इस हालिया विधानसभा चुनाव में वह 70 सदस्यीय सदन में 22 सीट पर सिमट गयी। भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीट जीतकर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया।