Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मेडिकल चेकअप के दौरान पत्नी सुनीता भी रहें शामिल', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की मांग

'मेडिकल चेकअप के दौरान पत्नी सुनीता भी रहें शामिल', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की मांग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से मांग की है कि उनके चेकअप के दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहे। इसे लेकर कोर्ट ने जेल आधिकारियों से जवाब मांगा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 14, 2024 12:18 IST, Updated : Jun 14, 2024 12:18 IST
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल - India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मेडिकल चेकअप के दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल के शामिल होने की मांग की है। इसके लिए केजरीवाल ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी दायर की है। अर्जी में कहा गया है कि कोर्ट जेल अधिकारियों को निर्देश दें कि सुनीता केजरीवाल को वीसी के माध्यम से केजरीवाल के मेडिकल चेकअप में शामिल होने की अनुमति दी जाए। 

कोर्ट कल करेगी सुनवाई

इस पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी पर जेल अधिकारियों से जवाब मांगा। जिस पर ईडी ने कहा कि उसे केजरीवाल की अर्जी पर जवाब देने के लिए समय चाहिए। इसके बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुनीता केजरीवाल को वीसी के माध्यम से केजरीवाल के मेडिकल चेकअप में शामिल होने की अनुमति देने की मांग वाली याचिका पर कहा कि वह कल सुनवाई करेगा।

जमानत पर 19 जून को होगी सुनवाई

जानकारी दे दें कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर 19 जून को सुनवाई होगी। हालांकि ईडी ने पिछली सुनवाई के दौरान जमानत का विरोध किया था और दलील दी थी कि अरविंद केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट जेल में हो सकता है। ऐसे में उन्हें जमानत की जरूरत नहीं है।

पिछली सुनवाई में दिए ये सबूत

ईडी ने सुनवाई के दौरान अपने जवाब में एक अन्य आरोपी विनोद चौहान के साथ अरविंद केजरीवाल की कथित चैट को भी शामिल किया था, जिसमें दावा किया था कि विनोद चौहान, केजरीवाल की हाईकोर्ट के जज से मुलाकात की व्यवस्था कर रहा था। ईडी ने कहा था कि ये विनोद चौहान दिल्ली से गोवा 25.5 करोड़ रुपये के ट्रांसफर के लिए जिम्मेदार है, जो अभिषेक बोइनपल्ली यानी साउथ ग्रुप के प्रतिनिधि से मिले थे। विनोद ने नकद ट्रांसफर भी खुद किया था। ईडी ने कहा कि विनोद चौहान, केजरीवाल के जरिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को मैनेज कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:

Video: 15 घंटे बाद भी नहीं बुझी चांदनी चौक की आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

चांदनी चौक में लगी भीषण आग, लपटों की चपेट में आईं 50 दुकानें- VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement