Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. क्या दिल्ली-एनसीआर, UP और हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड? जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

क्या दिल्ली-एनसीआर, UP और हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड? जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

फरवरी आते ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में खासा बदलाव आया है। पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी हो रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 10, 2025 7:27 IST, Updated : Feb 10, 2025 7:39 IST
दिल्ली एनसीआर का मौसम
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड कम होने लगी है। बसंत पंचमी के बाद से अब तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।

अगले दो दिन भी नहीं रहेगी खास ठंड

अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 12 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। इन दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में कोई खास ठंड नहीं पड़ने वाली है।

यूपी के इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

उत्तर प्रदेश में स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा सहित अन्य शहरों में मौसम सामान्य रहेगा। तेज सतही हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव से तापमान में वृद्धि रहेगी। यूपी के इन जिलों में भी ज्यादा ठंड नहीं रहने का अनुमान है। 

हरियाणा के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है। हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, इस दौरान तापमान में गिरावट नहीं होगी।

जानिए कैसा है दिल्ली का प्रदूषण?

इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता, जो पिछले दो दिनों से 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार शाम 4 बजे 227 ('खराब') दर्ज किया गया, जो शनिवार को इसी समय दर्ज किए गए 152 ('मध्यम') से काफी अधिक है। 39 निगरानी स्टेशनों में से 38 के डेटा से संकेत मिलता है कि PM2.5 के स्तर पर था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement