Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Controversy In JNU: जेएनयू कैंपस में फिर विवाद! AISA कार्यकर्ता पर लगा महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप

पीड़ित महिला ने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पास शिकायत दर्ज की है और मांग की है कि इस मामले में फौरन कार्रवाई हो। 

Rituraj Tripathi Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 29, 2022 8:01 IST
Controversy In JNU- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Controversy In JNU

Highlights

  • जेएनयू कैंपस में फिर हुआ हंगामा
  • AISA कार्यकर्ता पर महिला ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
  • आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पास पहुंचा मामला

Controversy In JNU: दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस से फिर चर्चा में है। अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के एक कार्यकर्ता पर महिला ने जेएनयू परिसर में यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाए हैं कि इस शख्स ने बिना सहमति के उसको गलत तरीके से छुआ और पीछे से पकड़ लिया। ऐसा इस शख्स ने काफी देर तक किया और यौन उत्पीड़न किया। 

पीड़ित महिला ICC के पास गई

पीड़ित महिला ने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पास शिकायत दर्ज की है और मांग की है कि इस मामले में फौरन कार्रवाई हो। वहीं इस मामले में AISA का कहना है कि इस तरह की शिकायत के सामने आने के बाद उसने अपने कार्यकर्ता को संगठन के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया है। 

सवालों से बचतीं नजर आईं पीठासीन अधिकारी 

जेएनयू (JNU) आईसीसी की पीठासीन अधिकारी पूनम कुमारी ने फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि हमें शिकायतें मिलती रहती हैं लेकिन हम इनके बारे में बता नहीं सकते। वहीं जेएनयू के छात्र कल्याण डीन सुधीर प्रताप सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement