Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब डिविजनल रेलवे मैनेजर का ट्रांसफर, 18 लोगों की गई थी जान

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब डिविजनल रेलवे मैनेजर का ट्रांसफर, 18 लोगों की गई थी जान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ हादसे की कई फोटो और वीडियो सामने आए थे, जिनमें लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई दिए थे। हादसे के बाद RPF की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा भी हुआ था। वहीं अब हादसे के 15 दिन बाद दिल्ली डिजिजनल रेलवे मैनजर का ट्रांसफर किया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 04, 2025 19:08 IST, Updated : Mar 04, 2025 19:21 IST
new delhi railway station stampede
Image Source : PTI नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत की घटना के एक पखवाड़े बाद दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक का तबादला किया गया। वहीं, आपको बता दें कि हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें बताया गया कि 15 फरवरी शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की वजह प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा थी।

प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही ट्रेन, ये सुन मच गई भगदड़

अधिकारी ने दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा, 'रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिसके कारण यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।'  रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफार्म 14 पर मौजूद थी। इन सबके कारण यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई थी।

दम घुटने से लोगों की गई जान

रिपोर्ट में कहा गया है, 'रेलवे की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (FOB) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे। मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए; और अन्य यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे।' इस कारण लोगों की दम घुटने से जान चली गई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण बदलाव

वहीं, 15 फरवरी की रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बदलाव भी किए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमना सख्त वर्जित है। इस नियम को लागू करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।  

(भाषा इनपुट्स के साथ)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement