Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस के मालखाने में सैकड़ों गाड़ियां जलकर स्वाहा, धुएं का गुबार देख सहम उठे लोग, सामने आया भयानक VIDEO

दिल्ली पुलिस के मालखाने में सैकड़ों गाड़ियां जलकर स्वाहा, धुएं का गुबार देख सहम उठे लोग, सामने आया भयानक VIDEO

दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। आग में दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Khushbu Rawal Published : Aug 02, 2024 16:35 IST, Updated : Aug 02, 2024 17:14 IST
malkhana fire- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली के मालखाने में आग

राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए मालखाने में भीषण आग लगने से सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। 7 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। आग लगने का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि धुआं काफी दूर तक फैल गया है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है। सोनिया विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, पीटीएस वजीराबाद में आग लगने की कॉल शुक्रवार दोपहर करीब 2:50 बजे मिली थी। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि अभी भी आग पूरी तरह नहीं बुझी है।

देखें वीडियो-

जनवरी में भी हुआ था भीषण अग्निकांड

इससे पहले 29 जनवरी भी यहां भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था। जिस एरिया में आग लगी थी, वह करीब 500 वर्ग गज का एरिया है। यहां करीब 200 चार पहिया वाहन और 250 दो पहिया वाहन थे। आग लगने की वजह से सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए थे। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड ने इस आग पर काबू पा लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement