Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Lok Sabha Elections 2024:'दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद हर महीने 18 हजार रुपये बचा रहे हैं लोग', राघव चड्ढा ने किया दावा

Lok Sabha Elections 2024:'दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद हर महीने 18 हजार रुपये बचा रहे हैं लोग', राघव चड्ढा ने किया दावा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार करते हुए कहा कि दिल्ली में उनके दल की सरकार बनने के बाद से लोग हर महीने हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 23, 2024 7:16 IST, Updated : May 23, 2024 7:16 IST
Raghav Chadha, Lok Sabha Elections- India TV Hindi
Image Source : X.COM/RAGHAV_CHADHA आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए प्रचार करते राघव चड्ढा।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से लोग बिजली, पानी, दवाओं और स्कूल फीस पर हर महीने 18,000 रुपये की बचत कर रहे हैं। चड्ढा ने कहा कि जल्द ही केजरीवाल सरकार से महिलाओं को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साधारण पृष्ठभूमि से अपनी शुरुआत करने वाले लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री पद तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

‘25 मई का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिह्न होगा’

राघव चड्ढा ने कहा, ‘आप ने हमेशा सामान्य परिवार के लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री बनाया है। कुलदीप कुमार और मैं इसके उदाहरण हैं।’ चड्ढा ने ऐसे शिक्षित और ईमानदार प्रतिनिधियों को चुनने के महत्व पर प्रकाश डाला जो लोगों की सेवा के लिए समर्पित हों। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'आज पूर्वी दिल्ली लोकसभा से AAP के प्रत्याशी कुलदीप कुमार जी के लिए प्रचार किया और वोट मांगे। 25 मई का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिह्न होगा। INDIA जीतेगा।' प्रचार के दौरान राघव चड्ढा और कुलदीप कुमार एक खुली गाड़ी में सवार थे।

केजरीवाल ने मालवीय नगर में किया रोड शो

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रोड शो किया, जहां उन्होंने दावा किया कि इस बार ‘I.N.D.I.A.’ की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे ही हम सरकार बनाएंगे तो सबसे पहला काम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना होगा।’ केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और नई दिल्ली लोकसभा सीट से ‘AAP’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement