Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले से गार्जियन हुए गदगद, बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल से निकाले गए थे छात्र

दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले से गार्जियन हुए गदगद, बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल से निकाले गए थे छात्र

दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों में हर साल बच्चों की फीस बढ़ा दी जाती है। इससे बच्चों के अभिभावक खासा परेशान होते हैं। दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल ने बढ़ी हुई फीस देने से इनकार करने के बाद बच्चों को हटा दिया था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 13, 2024 19:48 IST, Updated : Jul 13, 2024 20:06 IST
स्कूल जाते बच्चे- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO स्कूल जाते बच्चे

प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी हुई फीस से बच्चों के अभिभावक परेशान हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक प्राइवेट स्कूल की दाखिला पंजी में उन छात्रों के नाम बहाल कर दिए हैं, जिन्हें अभिभावकों द्वारा बढ़ी हुई फीस देने से इनकार करने के बाद हटा दिया गया था। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने 9 जुलाई को पारित एक आदेश में अभिभावकों को चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए बढ़ी हुई स्कूल फीस का 50 प्रतिशत जमा करने के लिए कहा है। 

स्कूल ने बच्चों के नाम हटा दिए थे

कोर्ट का आदेश अभिभावकों की याचिका पर आया है। कोर्ट में बच्चों के अभिभावकों ने दलील दी थी कि द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बढ़ी हुई फीस का भुगतान न करने के कारण उनके बच्चों के नाम अपनी छात्र पंजी से हटा दिए हैं। 

कोर्ट ने स्कूल को जारी किया नोटिस

अभिभावकों ने दावा किया था कि शिक्षा निदेशालय (DOE) की मंजूरी के बिना फीस बढ़ाई गई है। कोर्ट ने याचिका पर शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ स्कूल को भी नोटिस जारी किया और दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। 

बढ़ी हुई फीस न देने पर हटाए गए थे 20 से अधिक छात्र

याचिकाकर्ता अभिभावकों ने दावा किया है कि स्कूल प्रशासन ने हाल ही में बढ़ी हुई फीस का भुगतान नहीं करने पर 20 से अधिक छात्रों को निष्कासित कर दिया था। याचिका में याचिकाकर्ताओं ने न केवल अपने बच्चों के नाम तुरंत बहाल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

30 जुलाई को होगी इस मामले की सुनवाई

साथ ही स्कूल को शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल अनुमोदित शुल्क लेने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया है। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगी। 

एजेंसी के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement