Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एक बार फिर भगदड़ जैसे हालात, प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में जमा हुए थे यात्री-VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एक बार फिर भगदड़ जैसे हालात, प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में जमा हुए थे यात्री-VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में भीड़ कुछ ज्यादा थी। देखते ही देखते स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 23, 2025 10:22 pm IST, Updated : Mar 23, 2025 10:48 pm IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भारी भीड़- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भारी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर रविवार शाम को भारी भीड़ बढ़ गई। कुछ ट्रेनों के कैंसल होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी। दिल्ली पुलिस भगदड़ जैसी स्थिति बता रही है लेकिन रेलवे इससे इंकार कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि कुछ ट्रेनों के निकलने के बाद में स्थिति सुधार ली गई।

प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में जमा हुए यात्री

दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे।

स्टेशन में भगदड़ जैसा हो गया था माहौल

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि ट्रेनों के देरी के कारण प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

स्थिति हुई नियंत्रण में

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपडेट देते हुए कहा कि कुछ ट्रेनों के देरी से चलने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ थी। अब कुछ ट्रेनें निकल चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

महाकुंभ के दौरान हुई थी भगदड़

बता दें कि 15 फरवरी 2025 की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य घायल हो गए थे। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों में सवार होने की कोशिश कर रहे थे।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement