Sunday, May 19, 2024
Advertisement

दिल्ली के किन-किन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी? देखें लिस्ट

आज दिल्ली में 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे मेल आए हैं, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है और सभी स्कूलों में जांच कर रही है।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Shailendra Tiwari Updated on: May 01, 2024 13:27 IST
दिल्ली में स्कूलों को...- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

आज सुबह-सुबह उस वक्त दिल्ली में हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इन स्कूलों को प्रसाशन ने फौरान खाली करवा लिया और परिसर की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के करीब 60 स्कूलों में ये धमकी भरे कॉल आए हैं।

97 स्कूल से आए कॉल

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस को अब तक 100 के करीब स्कूल में बम होने की कॉल आ चुकी है। कॉल अभी भी लगातार आ रही है। वहीं, IFSO यूनिट सूत्रों ने बताया कि ईमेल की भाषा व सर्वर रशिया की लग रही है। इस कारण दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद ले रही है। आईपी एड्रेस मेल भेजने वाले की पता करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, ईमेल भेजने वाले को लोकेट करना बहुत आसान नहीं है।

इन स्कूलों को मिली धमकी

  1. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
  2. द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल
  3. चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल
  4. वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल
  5. साकेत का एमिटी स्कूल
  6. द्वारका का निर्मल भारतीय स्कूल
  7. आर के पुरम का DPS स्कूल
  8. कोर्ट स्थित एमेटी स्कूल
  9. ईस्ट दिल्ली के श्रेष्ठ विहार का DAV स्कूल
  10. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
  11. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
  12. पीतमपुरा के डीएवी स्कूल
  13. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
  14. मयूर विहार का एलकॉन स्कूल
  15. साकेत का ग्रीन फील्ड स्कूल
  16. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
  17. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल 

दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा,"आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।"

ये भी पढ़ें:

दिल्ली-NCR के 100 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी के बाद हड़कंप, सघन जांच जारी; विदेश से किए गए थे ई-मेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement