Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें क्या है वजह

हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें क्या है वजह

हरियाणा में गुड़गांव और फरीदाबाद समेत पूरे राज्य में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 31, 2024 7:43 IST, Updated : Jul 31, 2024 7:54 IST
हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल - India TV Hindi
Image Source : PEXELS हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

हरियाणाम में आज यानी 31 जुलाई 2024 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा में शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिवस पर स्कूलों के साथ राज्य के सभी सरकारी ऑफिस भी आज यानी 31 जुलाई को बंद रहेंगे। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में आज यानी 31 जुलाई दिन बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

दरअसल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईएमडी ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के हित में फैसला लिया है। प्रशासन ने कहा है कि देहरादून में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

आधिकारिक नोटिस 

देहरादून जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि IMD देहरादून और NDMA ने 30 जुलाई को अलर्ट जारी किया कि 31 जुलाई को देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने या बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आदेश में आगे कहा गया कि जनपद में भारी बारिश के कारण संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन, इंदौर में 13 संस्थान किए गए सील

इंडियन एयरफोर्स में अग्नवीर पदों पर भर्ती होने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?  
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement