Saturday, May 04, 2024
Advertisement

आज से खुल गए CTET 2024 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, यहां जानें क्या-क्या कर सकते हैं सुधार

CTET 2024 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज से खुल गए हैं। जो उम्मीदवार अपने फॉर्म में अपनी गलतियों को सुधारना चाहते हैं वे आधिकारिकय वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 04, 2023 14:19 IST
 CTET 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CTET 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो आज, 4 दिसंबर, 2023 को खोल दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करेक्शन विंडो के जरिए एप्लीकेशन में सुधार कर सकते है। जानकारी दे दें कि CTET जनवरी 2024 21 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

एप्लीकेशन में क्या-क्या हो सकती है सुधार

ध्यान रहें कि उम्मीदवारों को आवेदन में बिना किसी शुल्क का भुगतान किए अपने सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 में जानकारी में सुधार या एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नीचे दिए विवरण के संबंध में सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने की अनुमति है

  • उम्मीदवार के नाम संबंधी गलतियां
  • पिता के नाम संबंधी गलतियां
  • माता के नाम संबंधी गलतियां
  • जन्म तिथि
  • जाति वर्ग
  • पता
  • दिव्यांग श्रेणी
  • पेपर का चयन किया गया
  • लैंग्वेज I और लैंग्वेज II पेपर के ऑप्शन में
  • संस्थान या कॉलेज

इसमें नहीं हो सकता कोई सुधार

उम्मीदवारों को सीटीईटी परीक्षा शहर चयन में संपादन या बदलाव करने की अनुमति नहीं है। CTET 2024 आवेदन पत्र जमा करने के बाद विकल्प लॉक कर दिया गया है। CTET फॉर्म सुधार सुविधा उम्मीदवारों के लिए केवल एक बार उपलब्ध है। सीबीएसई फैक्स, आवेदन या मेल जैसे ऑफ़लाइन माध्यमों से प्रस्तुत किए गए परिवर्तनों को स्वीकार नहीं करेगा। ऑनलाइन सुधार विंडो बंद होने के बाद, विवरण में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

CTET 2024: ऐसे कर सकते हैं करेक्शन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, "CTET-Jan2024 के लिए सुधार विंडो" पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
फिर जरूरी क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड डालें।
अब एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन बटन पर क्लिक करें।
फिर करेक्शन विकल्प के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
अब आवश्यकतानुसार फॉर्म में सुधार करें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

HPSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement