Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में महाविद्यालय की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी

ध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धत्ति से आयोजित की जाएंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2021 10:15 IST
College exam in mp will be done through open book- India TV Hindi
Image Source : FILE College exam in mp will be done through open book

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धत्ति से आयोजित की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित होगी और जुलाई में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त में घोषित किया जाएगा।

बताया गया है कि संबंधित विश्वविद्यालय वेबसाइट पर पेपर अपलोड करेगा। पेपर अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों को कापियां घर पर लिखनी होगी और कलेक्शन सेंटर पर कापी जमा करनी होगी। इसके अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement