Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. आज खत्म हो रहे GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन, यहां जानें इससे जुड़े सभी डिटेल

आज खत्म हो रहे GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन, यहां जानें इससे जुड़े सभी डिटेल

GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन आज खत्म कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार बिना लेट फीस दिए इस परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Oct 03, 2024 12:16 IST, Updated : Oct 03, 2024 12:16 IST
GATE 2025 registration- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO GATE 2025 registration

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन आज, 3 अक्टूबर को खत्म कर दिए जाएंगे। जिन लोगों ने अभी तक अपने ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। इससे पहले बिना लेट फीस के आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर थी। हालांकि, आवेदकों के कई अनुरोध किए जाने के बाद इसे बढ़ा दिया गया था।

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें हर दिन दो शिफ्ट होंगी। उम्मीदवारों को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने और अन्य जानकारी मिल जाएगी।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन:

वे उम्मीदवार जो किसी ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के फाइनल ईयर या हायर सालों में पढ़ रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट/ह्यूमैनिटी में पहले से ही कोई सरकारी अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

आयु सीमा

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

एप्लीकेशन फीस

महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवार: रु. 900/- (नियमित अवधि); 1400 (विस्तारित अवधि)
विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवार: रु. 1800/- (नियमित अवधि); रु. 2300 (विस्तारित अवधि)

ऐसे करें आवेदन?

GATE 2025 के लिए आवेदन आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करके वेबसाइट (https://gate2025.iitr.ac.in) पर ऑनलाइन जमा किया जाना चाहिए। फोटो, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) और/या डिस्लेक्सिक प्रमाण पत्र, जहाँ भी लागू हो, ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किया जाना चाहिए। उम्मीदवारों को निम्नलिखित आईडी में से किसी एक में निर्दिष्ट वैध फोटो पहचान (आईडी) संख्या दर्ज करनी होगी: आधार यूआईडी (बेहतर), आधार वर्चुअल आईडी, सरकार द्वारा जारी आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस।

क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट?

  • पता (पिन कोड सहित)
  • पात्रता डिग्री विवरण
  • कॉलेज का नाम और पता पिन कोड के साथ
  • GATE टेस्ट पेपर का विकल्प
  • GATE परीक्षा शहरों का विकल्प
  • उम्मीदवार की फोटो
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर
  • एक वैध फोटो आईडी की स्कैन की गई प्रति (वही आईडी, मूल रूप में, परीक्षा हॉल में अवश्य ले जानी चाहिए)
  • कैटेगरी (एससी/एसटी) सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी की (यदि लागू हो) पीडीएफ फॉर्मेट
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी की (यदि लागू हो) पीडीएफ फॉर्मेट
  • डिस्लेक्सिक प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी की (यदि लागू हो) पीडीएफ फॉर्मेट
  • शुल्क भुगतान के लिए नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई डिटेल

ये भी पढ़ें:

UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कब घोषित होंगे नतीजे? लाखों उम्मीदवार कर रहे इंतजार

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement