Friday, May 03, 2024
Advertisement

UP BEd JEE 2023: बढ़ गई UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, यहां जानें नई तारीख

UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी गई है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश UP BEd JEE में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे या वंचित रह गए हैं, अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 10, 2023 18:39 IST
UP BEd JEE- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY UP BEd JEE 2023

UP BEd JEE 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम विलंब शुल्क के साथ यूपी बीएड आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 मई, 2023 है। इससे पहले बिना विलंब शुल्क के यूपी बीएड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ 10 अप्रैल 2023 थी। यूपी बीएड जेईई 2023 आवेदन तिथि के साथ, विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा को भी 15 जून को पुनर्निर्धारित किया है। प्रवेश परीक्षा शुरू में 24 अप्रैल, 2023 को आयोजित होने वाली थी।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि: 10 फरवरी, 2023

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 15 मई, 2023
बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई, 2023
यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: 8 जून, 2023 (अस्थायी)
यूपी बीएड 2023 परीक्षा तिथि: 15 जून, 2023

UP BEd JEE Application Form 2023: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके यूपी बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाएं।

चरण 2: फिर 'उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2023 वेबसाइट' टैब पर क्लिक करें।

चरण 3: अगर नए यूजर हो तो नए यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक का चयन करें।

चरण 4: इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।

चरण 5: फिर लॉगिन करें और पूरा आवेदन पत्र भरें।

चरण 6: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।

चरण 7: अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए यूपी बीएड आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर लें।

इसे भी पढ़ें-

बिहार: पुरानी भर्ती प्रक्रिया भूल जाएं, कैबिनेट ने नई नियमावली पर लगाई मुहर, अब ऐसे होगी शिक्षक बहाली
NEET UG 2023: एनटीए कल से दोबारा शुरू कर रहा NEET UG  के लिए रजिस्ट्रेशन, ये रही डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement